/newsnation/media/media_files/2025/10/17/rajat-patidar-score-maiden-double-hundred-in-ranji-trophy-2025-26-against-maharashtra-2025-10-17-13-47-25.jpg)
rajat patidar score maiden double hundred in ranji trophy 2025-26 against maharashtra Photograph: (social media)
Rajat Patidar Score Double Century: रणजी ट्रॉफी 2025-26 में महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने दोहरा शतक लगा दिया है. कप्तान पाटीदार का ये पहला दोहरा शतक है. पाटीदार के दोहरे शतक की बदौलत मध्य-प्रदेश की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है.
रजत पाटीदार ने लगाया पहला दोहरा शतक
महाराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में मध्य प्रदेश के कप्तान रजत पाटीदार ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगा दिया है. पाटीदार ने अपनी पारी की 328 गेंदों पर डबल सेंचुरी बनाई.
उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 1 छक्का लगाया. पाटीदार जब बल्लेबाजी के लिए आए, तब उनकी टीम मुश्किल में थी, क्योंकि उनके चार विकेट गिर चुके थे, मगर फिर पाटीदार ने कप्तानी पारी खेली. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाटीदार ने अपना शतक पूरा कर लिया था. वहीं, खेल के तीसरे दिन उन्होंने दोहरा शतक पूरा किया.
मजबूत स्थिति में पहुंची मध्य प्रदेश की टीम
इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम को शुरुआत भले ही अच्छी न मिली हो, लेकिन उन्होंने कमाल की वापसी की और रजत पाटीदार के दोहरे शतक के साथ ये टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. पाटीदार नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए आए और फिर उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल स्थिति से निकाला और 250 रनों की लीड ले ली है, उनका स्कोर 490/8 है. (खबर लिखे जाने तक)
RAJAT PATIDAR IN LAST 5 MONTHS:
— Tanuj (@ImTanujSingh) October 17, 2025
- Won IPL Trophy as Captain.
- Won Duleep Trophy as Captain.
- Hundred in Duleep Trophy QF.
- Fifty in Duleep Trophy Semi Final.
- Hundred in Duleep Trophy Final.
- Now Double Hundred in Ranji Trophy.
This is Captain Rajat Patidar for you! 🙇♂️ pic.twitter.com/IaUS3LQBJS
232 रन पर ऑलआउट हुई पंजाब
मध्य प्रदेश के साथ खेले जा रहे मैच में टॉस जीतकर पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पंजाब की ओर से अदय साहरान ने सबसे बड़ी पारी खेली, जब वह 75(169) रन पर आउट हुए. उनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगाया. इस तरह 84.3 ओवर में पंजाब की टीम 232 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई.
ये भी पढ़ें: रोहित और विराट को 2027 वर्ल्ड कप खेलते देखना चाहते हैं ट्रेविस हेड, बोले- 'वो दिग्गज हैं'
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से महज एक कदम दूर हैं विराट कोहली, ऑस्ट्रेलिया में रच सकते हैं इतिहास