/newsnation/media/media_files/2025/10/07/rajat-patidar-2025-10-07-17-42-03.jpg)
Rajat Patidar Photograph: (Social Media)
Rajat Patidar: रजत पटीदार की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने 18 साल में पहली बार खिताब जीतने में कामयाब रही. रजत पटीदार की कप्तानी में ही इस साल सेंट्रल जोन की टीम ने दलीप ट्रॉफी को अपने नाम किया. इसी बीच रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन से पहले रजत पटीदार को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. दरअसल रजत पटीदार को मध्यप्रदेश टीम के सभी फॉर्मेट में कप्तान नियुक्त किया गया है.
रणजी ट्रॉफी में कप्तान बने रजत पटीदार
रणजी ट्रॉफी के लिए सेलेक्टर्स ने रजत पटीदार को कप्तान बनाया है. इससे पहले मध्यप्रदेश टीम के कप्तान शुभम शर्मा थे, लेकिन अब पटीदार को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट चंद्रकांत पंडित ने पटीदार को ये जिम्मेदारी दी है. बता दें कि रणजी ट्रॉफी की शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी. इस टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश की टीम अपना पहला मैच पंजाब टीम के खिलाफ खेलने उतरेगी.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रजत पटीदार बने थे कप्तान
रजत पटीदार (Rajat Patidar) पिछले सीजन में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहली बार कप्तान बने थे. उन्होंने अपनी कप्तानी में मध्यप्रदेश की टीम को फाइनल तक ले गए थे, लेकिन फिर फाइनल में मुंबई के खिलाफ मध्यप्रदेश को हार का सामना करना पड़ा है. इस टूर्नामेंट में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी थे. उन्होंने 10 मैचों में 428 रन बनाए थे.
इरानी ट्रॉफी में रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान थे रजत पटीदार
रजत पटीदार ने पिछले हफ्ते इरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी की थी. फाइनल में उनकी टीम का सामना विदर्भ की टीम से हुआ था, लेकिन पटीदार की टीम रेस्ट ऑफ इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. रजत पटीदार ने फाइनल में 66 रनों की पारी खेली थी. वहीं रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन की बात करें तो रजत पटीदार ने 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 48 की औसत से कुल 529 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी खिलाड़ी की शादी में पहुंचे थे PCB चीफ मोहसिन नकवी, ट्रॉफी विवाद के सवाल पर दिया ऐसा रिएक्शन
यह भी पढ़ें: IND vs WI: दिल्ली के मैदान पर किसने बनाए हैं सबसे ज्यादा टेस्ट रन? जहां खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मैच