/newsnation/media/media_files/2025/10/04/rahul-dravid-rajasthan-royals-ipl-2025-2025-10-04-13-22-46.jpg)
राजस्थान रॉयल्स ने इन 2 दिग्गजों की करी छुट्टी Photograph: (Source - Social Media/Rajasthan Royals)
IPL 2026: आईपीएल की पहली विजेता राजस्थान रॉयल्स के लिए पिछला सीजन बेहद खराब रहा था. 14 में से 8 मैच जीतकर टीम 9वें स्थान पर रही थी. जिसके बाद संकेत मिल गया था कि फ्रेंचाईजी कुछ सख्त कदम उठाने वाली है. हाल ही में हेडकोच राहुल द्रविड़ की विदाई की थी. उन्हें सिर्फ 1 सीजन के आधार पर बाहर कर दिया गया था. वहीं अब फ्रेंचाईजी ने कोचिंग स्टाफ के 2 और सदस्यों के साथ अनुबंध खत्म कर दिया है.
इन 2 दिग्गजों की हुई छुट्टी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाईजी ने गेंदबाजी कोच साईराज बहुतुले और फील्डिंग कोच दिशांत याग्निक के साथ रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है. आईपीएल 2025 से पहले राहुल द्रविड़ को हेडकोच चुना गया था, उनके साथ साईराज बहुतुले भी आए थे अब इन दोनों की छुट्टी कर दी है. बहुतुले ने बीसीसीआई के नेशनल क्रिकेट एकेडमी के कोचिंग स्टाफ से इस्तीफा देकर रॉयल्स को जॉइन किया था. दिशांत याग्निक पहले खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे फिर कोचिंग स्टाफ में शामिल हो गए थे.
आईपीएल 2025 में ऑक्शन में बिगड़ा खेल
खबर है कि फ्रेंचाईजी के मालिक आईपीएल 2025 में ऑक्शन की रणनीति को लेकर खुश नहीं थे. नीलामी से पहले जोस बटलर, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और युजवेन्द्र चहल जैसे बड़े मैच विनर्स को छोड़ दिया गया था. उनकी जगह क्वेनय मफाका और नीतीश राणा जैसे खिलाड़ियों को लेकर आए जिन्होंने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. यही कारण रहा कि आईपीएल 2025 में राजस्थान 14 में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई.
कुमार संगकारा हो सकते हैं हेडकोच
इसके साथ ही आपको बता दें कि श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज रहे कुमार संगकारा एक बार फिर राजस्थान रॉयल्स के हेडकोच बन सकते हैं. आईपीएल 2025 से पहले वही इस जिम्मेदारी को संभाल रहे थे, उनके कार्यकाल के दौरान टीम 2 बार प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई हुई और 1 फाइनल भी खेला. फिलहाल संगकारा को क्रिकेट निर्देशक का रोल दिया गया है.
यह भी पढ़ें - कानपुर का चिकन खाकर ऑस्ट्रेलिया के 4 खिलाड़ी हुए बीमार, एक को अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती
यह भी पढ़ें - IND vs WI: 146 पर ही ऑलआउट हो गई वेस्टइंडीज, भारत ने पारी और 140 रनों से जीता अहमदाबाद टेस्ट
यह भी पढ़ें - मोहसिन नकवी को पाकिस्तान में मिलने वाला है गोल्ड मेडल, क्या एशिया कप ट्रॉफी लेकर भागने का मिलेगा इनाम?