Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ की कार को ऑटो ने मारी टक्कर, गुस्से में नजर आए पूर्व कोच, फैंस को याद आया "इंदिरानगर का गुंडा"

Rahul Dravid: टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ा और हेड कोच राहुल द्रविड़ को गुस्सा करते कम ही देखा गया है, लेकिन हाल में वो बेंगलुरु की सड़कों पर गुस्सा करते नजर आए.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rahul Dravid

Rahul Dravid: राहुल द्रविड़ की कार को ऑटो ने मारी टक्कर, गुस्से में नजर आए पूर्व कोच (Social Media)

Rahul Dravid Car Accident in Bengaluru video: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को क्रिकेट का 'जेंटलमैन' कहा जाता है, क्योंकि उनका स्वभाव ज्यादातर शांत ही देखा गया है. बहुत कम ही ऐसा हुआ होगा कि उन्हें गुस्सा आया हो, लेकिन हाल में उन्हें बेंगलुरु के सड़क पर गुस्से में देखा गया. दरअसल राहुल द्रविड़ मंगलवार शाम बेंगलुरु में एक सड़क हादसे का शिकार हो गए. उनकी कार को एक ऑटो ने पीछे से टक्कर मार दी. जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

Advertisment

कैसे हुआ ये हादसा?

रिपोर्ट्स की माने तो यह घटना मंगलवार (4 फरवरी) शाम करीब 4 बजे बेंगलुरु के कनिंघम रोड पर हुई. दरअसल, वहां राहुल द्रविड़ की कार खड़ी थी. तभी पीछे से आ रहे एक ऑटो ने उनकी कार को हल्की टक्कर मार दी. हालांकि घटना में कोई घायल नहीं हुआ. वहीं टक्कर लगते ही द्रविड़ तुरंत कार से बाहर निकले और गाड़ी को देखने लगे कि कितना नुकसान हुआ है. इस दौरान उन्हें ऑटो चालक से मामूली बहस करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

फैंस को याद आया "इंदिरानगर का गुंडा"

वहीं इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं हुआ. अब तक पुलिस से कोई शिकायत नहीं की गई. इस घटना के बाद राहुल द्रविड का "इंदिरानगर का गुंडा" वाला एड फिर से चर्चा में आ गया. बता दें कि राहुल द्रविड़ ने साल 2021 में एक एडवर्टाइजमेंट की थी, जिसमें उन्हें काफी गुस्से में दिखाया गया था और वो खुद को "इंदिरानगर का गुंडा" कह रहे थे. अब सोशल मीडिया यूजर्स इस एडवर्टाइजमेंट की याद दिला रहे हैं, जिसमें वो सड़कों पर गाड़ी तोड़ते फोड़ते नजर आए थे. द्रविड़ का ये एडवर्टाइजमेंट फैंस को काफी पसंद आया था.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 से पहले गजब के फॉर्म में है मुंबई इंडियंस का ये खिलाड़ी, SA20 लीग में मचा रहा धमाल

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: गौतम गंभीर का ये मास्टर स्ट्रोक, वनडे सीरीज में भी बन सकता है इंग्लैंड की हार का कारण

Rahul Dravid Video cricket news in hindi Rahul Dravid Viral Video
      
Advertisment