Advertisment

सिडनी में टीम इंडिया पर हुई थी नस्लीय टिप्पणी, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने माना

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में दर्शकों के एक समूह ने भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की थी.

author-image
Pankaj Mishra
New Update
aus vs ind

https://www.newsnationtv.com/sports/cricket/ind-vs-eng-you-will-be-sho( Photo Credit : ians)

Advertisment

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे टेस्ट के दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में दर्शकों के एक समूह ने भारतीय खिलाड़ियों पर नस्लीय टिप्पणी की थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को कुछ दर्शकों ने अपशब्द कहे थे और उनपर नस्लभेदी टिप्पणियां की थी. भारतीय टीम ने मैच रेफरी डेविड बून से इसकी शिकायत की थी. मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चायकाल से पहले ही यह घटना हुई थी. इसके बाद छह दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : इंग्लैंड टीम पहुंची भारत, सबसे पहले हुआ ये काम, देखें तस्वीरें 

इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बयान जारी कर भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस से माफी भी मांगी थी और जांच का भरोसा दिलाया था. आईसीसी ने इस मामले में सीए से विस्तृत रिपोर्ट तलब किया था. क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) की इंटिग्रिटी यूनिट के मुखिया सीन कैरोल ने कहा है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान एससीजी में दर्शकों के व्यवहार पर पर आईसीसी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. उन्होंने कहा कि सीए इस बात की पुष्टि करता है कि भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य नस्लीय दुर्व्यवहार के शिकार थे. 

यह भी पढ़ें : IND vs ENG : अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप 

मामले में सीए ने अपनी जांच शुरू की, सीसीटीवी फुटेज, टिकटिंग डेटा और दर्शकों के साथ साक्षात्कार  जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के प्रयास में विश्लेषण किया जा रहा है. जिन दर्शकों को सीए के एंटी-हैरासमेंट कोड का उल्लंघन करते हुए पाया गया है, उन्हें न्यू साउथ वेल्स पुलिस को सौंप दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आगे कहा कि उसे अब न्यू साउथ वेल्स पुलिस से इस बात की पुष्टि का इंतजार है कि उसने इस मामले में अपनी जांच पूरी कर ली है और तब तक वह इस मामले में आगे अभी कोई टिप्पणी नहीं करेगा.

Source : IANS

ca Racial Comment bcci ind-vs-aus
Advertisment
Advertisment
Advertisment