/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/27/india-vs-england-logo-13.jpg)
India vs England Logo ( Photo Credit : File)
भारत के खिलाफ टेस्ट, वन डे और टी20 सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड क्रिकेट टीम आज भारत पहुंच गई. इंग्लैंड टीम के कुछ खिलाड़ी पहले ही भारत पहुंच गए थे, लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल खिलाड़ी आज पहुंचे हैं. पहले जो खिलाड़ी पहुंचे थे, उनमें बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर जैसे प्रमुख खिलाड़ी थी. अब कप्तान जोए रूट के नेतृत्व में बाकी टीम भी पहुंच गई है. इंग्लैंड टीम के तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचते ही सबसे पहले टीम के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ, इसके बाद सभी को होटल के लिए रवाना कर दिया गया. अब टीम कुछ दिन क्वारंटीन में गुजारेगी, उसके बाद टीम प्रेक्टिस के लिए मैदान में उतरेगी.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG : अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के आंकड़े देख चौंक जाएंगे आप
इंग्लैंड की टीम इससे पहले श्रीलंका को उसी के देश में टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा चुकी है. टीम के कप्तान जोए रूट लगातार अच्छा खेल दिखा रहे हैं. ये टीम इंडिया के लिए चिंता का सबब है. हालांकि टीम इंडिया भी ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में ही टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर आई है, इसलिए टीम इंडिया के लिए हौसले बुलंद हैं. अब दोनों देशों के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज होगी.
Tamil Nadu: England Cricket team and staff arrive at Chennai Airport. The first Test of the four-match series between India and England will begin on 5th February at MA Chidambaram Stadium in Chennai. #INDvENGpic.twitter.com/NpWLJPIcnn
— ANI (@ANI) January 27, 2021
यह भी पढ़ें : IND vs ENG : नासिर हुसैन ने इंग्लैंड से कहा, टीम इंडिया को हल्के में लिया तो......
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट पांच फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट भी 13 फरवरी से ही चेन्नई में खेला जाएगा. इसके बाद भारत और इंग्लैंड की टीमें अहमदाबाद के लिए रवाना होंगी, जहां मोटेरा स्टेडियम में दो टेस्ट खेले जाएंगे. मोटेरा स्टेडियम अब दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बन गया है, जहां पहला इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देशों के बीच टी20 और वन डे सीरीज भी खेली जाएगी.
Source : Sports Desk