Rachin Ravindra: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया इस मुकाबले में जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी, लेकिन न्यूजीलैंड की चुनौती आसान नहीं होगी. खासकर उनके स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र इस मैच में भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रहा है कमाल का प्रदर्शन
रचिन रवींद्र ने इस चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया है. रचिन अब तक खेले गए 3 मैचों में 226 रन बना चुके हैं और उनका औसत 75.33 का रहा है. इस लिस्ट में वह इंग्लैंड के बेन डकेट के बाद दूसरे नंबर पर हैं. सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने शानदार शतक जमाया था, जिससे न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने का टिकट मिला. ऐसे में टीम इंडिया को उनसे सावधान रहना होगा.
वनडे में है दमदार रिकॉर्ड
रचिन रवींद्र का वनडे करियर भी शानदार रहा है. अब तक 32 वनडे मैचों में उन्होंने 1196 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. उनका स्ट्राइक रेट 108.73 का है और औसत 44.3 का. यही नहीं, गेंदबाजी में भी वह टीम के लिए उपयोगी साबित हुए हैं. वनडे में वह 20 विकेट ले चुके हैं और उनकी इकोनॉमी 5.9 की रही है.
दुबई की पिच पर गेंद से भी कर सकते हैं कमाल
दुबई की पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलती है और रचिन रवींद्र इसका पूरा फायदा उठा सकते हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनकी गेंदबाजी से बचकर रहना होगा. इससे पहले ग्रुप स्टेज में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराया था, लेकिन फाइनल का दबाव अलग होता है. इससे पहले जब 2000 में फाइनल में दोनों टीमें आमने-सामने हुई थी न्यूजीलैंड, भारत को हराकर चैंपियन बना था.
क्या भारत जीत पाएगा चैंपियंस ट्रॉफी?
टीम इंडिया के पास यह खिताब जीतने का शानदार मौका है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें हर एरिया में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया को मजबूत बनाते हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र, केन विलियमसन और मैट हैनरी भारत के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकते हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीत पाएगी या फिर न्यूजीलैंड बड़ा उलटफेर करेगा?
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल क्या रोहित शर्मा का आखिरी मैच है, शुभमन गिल का जवाब सुन फैंस हो जाएंगे इमोशनल
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: इकलौता भारतीय जिसने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीता है 'प्लेयर ऑफ द मैच', गेंद और बल्ले से किया था कमाल