SA vs NZ: चैपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का दूसरा सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतक के दम पर न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है. न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 362 रन बनाया है. वहीं इस शतक के साथ रचिन रवींद्र (Rachin Ravindra) ने इतिहास रच दिया है.
ये कारनामा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बने रचिन रवींद्र
रचिव रवींद्र साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाते ही न्यूजीलैंड के पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी एक एडिशन में 2 शतक लगाए हो. इससे पहले न्यूजीलैंड का कोई खिलाड़ी ये कारनामा नहीं कर सका है. रचिव रवींद्र ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सेमीफाइनल मैच में 101 गेंदों पर 108 रनों की पारी खेली. पिछले दिनों उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ भी शतक लगाया था. उस मैच में उन्होंने 105 गेंद पर 112 रन बनाया था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के 4 प्लेयर्स ने जड़ा शतक
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ी शतक जड़ चुके हैं. रचिन और केन विलियमसन के अलावा विल यंग और टॉम लेथम भी शतक जड़ चुके हैं. विल यंग ने 19 फरवरी को टूर्नामेंट के पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 107 रनों की पारी खेली थी. इसी मैच में टॉम लेथम ने भी शतक लगाया था. लेथम 118 रन बनाकर नाबाद रहे थे.
इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए इन खिलाड़ियों ने जड़ा है शतक
न्यूजीलैंड के लिए इससे पहले क्रिस केर्न्स, नाथन एस्टल और केन विलियमसन ने शतक लगाया था. क्रिस केर्न्स ने 2000 में भारत के खिलाफ 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद नाथन एस्टल ने 2004 में USA के खिलाफ 145 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद 2017 में केन विलियमसन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था. विलियमसन के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में अब 2 शतक हो गया है. उन्होंने साउथ 2025 में अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में 94 गेंद पर 102 रन बनाया.
यह भी पढ़ें: Kane Williamson: केन विलियमसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने
यह भी पढ़ें: SA vs NZ: रचिन रवींद्र के सेमीफाइनल में लगाए शतक पर युवराज सिंह की बधाई चर्चा में, युवा खिलाड़ी से की ये खास मांग