Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

R Ashwin: संन्यास के बाद भी कम नहीं हुआ अश्विन का जलवा, 38 की उम्र में गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल

R Ashwin: आर अश्विन ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. हालांकि इसके बाद भी क्रिकेट के मैदान पर उनकी धाक कम नहीं हुई है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में इसका उदाहरण देखने को मिला.

R Ashwin: आर अश्विन ने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. हालांकि इसके बाद भी क्रिकेट के मैदान पर उनकी धाक कम नहीं हुई है. तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में इसका उदाहरण देखने को मिला.

author-image
Raj Kiran
New Update
R Ashwin at the age of 38 did wonders with both bat and ball for dindigul dragons in tnpl 2025

R Ashwin: संन्यास के बाद भी कम नहीं हुआ अश्विन का जलवा, 38 की उम्र में गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल Photograph: (X)

R Ashwin: टीम इंडिया के पूर्व स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. बीते दिन उनकी टीम डिंडिगुल ड्रैगन्स का मुकाबला खेला गया. जहां इस टीम ने सलेम स्पार्टन्स को आखिरी गेंद पर पराजित किया.

Advertisment

इस मैच में अश्विन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. 38 साल के खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. जिसका फायदा उनकी टीम को पहुंचा. 

आर अश्विन का शानदार प्रदर्शन

रविचंद्रन अश्विन ने डिंडिगुल ड्रैगन्स की ओर से खेलते हुए सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के तहत हुए इस मुकाबले में अश्विन ने पहले अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया. दाएं हाथ के स्पिनर ने चार ओवर में महज 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 5.50 की रही. जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से लाजवाब है. 

वहीं बल्लेबाजी में भी इस खिलाड़ी ने धुआंधार पारी खेली. ड्रैगन्स के कप्तान पारी की शुरुआत करने उतरे थे. जहां राइट हैंड बैटर ने केवल 14 गेंदों का सामना करके 36 रन जड़े. जिसमें पांच चौके व दो छक्के शामिल रहे. रविचंद्रन का स्ट्राइक रेट करीब 258 का रहा. उन्होंने अपनी टीम को एक तूफानी शुरुआत दी. जिसकी डिंडिगुल को दरकार भी थी. 

ये भी पढ़ें: गेंदबाजी के बाद अब वरुण चक्रवर्ती का बल्लेबाजी में धमाल, चौका-छक्का लगाकर टीम को आखिरी गेंद पर दिलाई जीत

डिंडिगुल ड्रैगन्स ने दर्ज की जीत

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो डिंडिगुल ड्रैगन्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी सलेम स्पार्टन्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया.

उनके लिए निधिश राजागोपाल ने 74 रनों की पारी खेली. जवाब में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई डिंडिगुल आखिरी बॉल पर 2 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी दो गेंदों पर चौका व छक्का लगाकर अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: उन्मुक्त चंद का एक और बड़ा करिश्मा, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अमेरिका में खेली तूफानी पारी, अपनी टीम को दिलाई जीत

Ravichandran Ashwin R Ashwin Ashwin tamil nadu premier league Dindigul Dragons TNPL 2025
      
Advertisment