/newsnation/media/media_files/2025/06/23/r-ashwin-2025-06-23-13-48-06.jpg)
R Ashwin: संन्यास के बाद भी कम नहीं हुआ अश्विन का जलवा, 38 की उम्र में गेंद और बल्ले दोनों से किया कमाल Photograph: (X)
R Ashwin: टीम इंडिया के पूर्व स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. बीते दिन उनकी टीम डिंडिगुल ड्रैगन्स का मुकाबला खेला गया. जहां इस टीम ने सलेम स्पार्टन्स को आखिरी गेंद पर पराजित किया.
इस मैच में अश्विन ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. 38 साल के खिलाड़ी ने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. जिसका फायदा उनकी टीम को पहुंचा.
आर अश्विन का शानदार प्रदर्शन
रविचंद्रन अश्विन ने डिंडिगुल ड्रैगन्स की ओर से खेलते हुए सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया. तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के तहत हुए इस मुकाबले में अश्विन ने पहले अपनी गेंदबाजी का जौहर दिखाया. दाएं हाथ के स्पिनर ने चार ओवर में महज 22 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 5.50 की रही. जो टी20 क्रिकेट के लिहाज से लाजवाब है.
वहीं बल्लेबाजी में भी इस खिलाड़ी ने धुआंधार पारी खेली. ड्रैगन्स के कप्तान पारी की शुरुआत करने उतरे थे. जहां राइट हैंड बैटर ने केवल 14 गेंदों का सामना करके 36 रन जड़े. जिसमें पांच चौके व दो छक्के शामिल रहे. रविचंद्रन का स्ट्राइक रेट करीब 258 का रहा. उन्होंने अपनी टीम को एक तूफानी शुरुआत दी. जिसकी डिंडिगुल को दरकार भी थी.
ये भी पढ़ें: गेंदबाजी के बाद अब वरुण चक्रवर्ती का बल्लेबाजी में धमाल, चौका-छक्का लगाकर टीम को आखिरी गेंद पर दिलाई जीत
डिंडिगुल ड्रैगन्स ने दर्ज की जीत
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो डिंडिगुल ड्रैगन्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर खेलने उतरी सलेम स्पार्टन्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया.
उनके लिए निधिश राजागोपाल ने 74 रनों की पारी खेली. जवाब में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई डिंडिगुल आखिरी बॉल पर 2 विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. वरुण चक्रवर्ती ने आखिरी दो गेंदों पर चौका व छक्का लगाकर अपनी टीम को एक रोमांचक जीत दिला दी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
Varun Chakravarthy delivered a humdinger finish for the Dindigul Dragons! @TNCACricket@DindigulDragons@chakaravarthy29#TNPL#NammaOoruNammaGethu#TNPL2025pic.twitter.com/pPXQlWzuJl
— TNPL (@TNPremierLeague) June 22, 2025
ये भी पढ़ें: उन्मुक्त चंद का एक और बड़ा करिश्मा, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अमेरिका में खेली तूफानी पारी, अपनी टीम को दिलाई जीत