/newsnation/media/media_files/2025/06/23/unmukt-chand-2025-06-23-10-54-24.jpg)
उन्मुक्त चंद का एक और बड़ा करिश्मा, पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने अमेरिका में खेली तूफानी पारी, अपनी टीम को दिलाई जीत Photograph: (X)
मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते 22 जून को लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स और सीटल ऑर्कस के बीच मुकाबला खेला गया. 19वें ओवर तक गए मुकाबले को लॉस एंजिल्स ने 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया. उनके लिए सलामी बल्लेबाज उनमुक्त चंद ने एक आकर्षक पारी खेली.
जिसकी बदौलत उनकी टीम सीटल को हराने में कामयाब हो गई. 32 वर्षीय खिलाड़ी इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्मुक्त के बल्ले से इस सीजन दूसरी अर्धशतकीय पारी निकली.
उन्मुक्त चंद ने खेली तूफानी पारी
डल्लास में मेजर लीग क्रिकेट 2025 के तहत लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स और सीटल ऑर्कस एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच में लॉस एंजिल्स के लिए ओपनर उनमुक्त चंद ने शानदार बल्लेबाजी की. दाएं हाथ के बैटर ने तूफानी अंदाज में 86 रन ठोक दिए.
उनकी ये इनिंग्स 58 गेंदों पर आई. जिसमें 10 चौके व 4 छक्के शामिल रहे. इस दौरान चंद का स्ट्राइक रेट 148.27 का रहा. उन्होंने ये पारी विकेटों के पतझड़ के बीच खेली. एक समय नाईट राइडर्स ने अपने दो शुरुआती विकेट महज सात के स्कोर पर गंवा दिए थे.
ये भी पढ़ें: ऐसा कैच देखा है कभी? बाउंड्री पर फील्डर ने किया कमाल, एक नहीं दो बार में लपका कैच, वायरल हुआ वीडियो
इस सीजन की दूसरी फिफ्टी ठोकी
उनमुक्त चंद के लिए मेजर लीग क्रिकेट 2025 (MLC 2025) काफी कमाल का गुजरा है. 32 साल के बैटर ने अब तक चार मुकाबले खेले हैं. जिसमें वह दो फिफ्टी प्लस पारियां खेल चुके हैं. सैन फ्रांसिस्को के विरुद्ध अपने पहले मुकाबले में उनमुक्त के बल्ले से 32 बॉल पर 53 रनों की पारी निकली थी. चार मैचों की इतनी ही पारियों में वह अब तक कुल 161 रन ठोक चुके हैं. जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 86 रहा.
लॉस एंजिल्स को मिली पहली जीत
मुकाबले की बात करें तो सीटल ऑर्कस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलने आई इस टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लॉस एंजिल्स नाईट राइडर्स 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर मैच अपने नाम करने में कामयाब रही. लगातार तीन हार के बाद ये उनकी पहली जीत है. उन्मुक्त चंद को लाजवाब बैटिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Unmukt Chand came out swinging for @lakrider's first match in Texas, leading the way in breaking their three-game losing streak. His contributions earned him the title of Stake Player of the Match. ⚔️@StakeIND x @stakenewsindiapic.twitter.com/nojgT6F8k8
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 23, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 275 पर ही सिमट जाती इंग्लैंड, भारत की इन 3 गलतियों के चलते, मेजबान टीम ने बनाए 465 रन