/newsnation/media/media_files/2025/06/23/mlc-2025-2025-06-23-09-38-28.jpg)
ऐसा कैच देखा है कभी? बाउंड्री पर फील्डर ने किया कमाल, एक नहीं दो बार में लपका कैच, वायरल हुआ वीडियो Photograph: (X)
अमेरिका में चल रहे मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन वाशिंगटन फ्रीडम और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच जोरदार मुकाबला खेला गया. डल्लास में आयोजित इस मैच को वाशिंगटन ने 7 विकेटों से जीत लिया. यह मैच रोमांच से भरपूर रहा.
जहां विजेता का फैसला दो गेंदें पहले हुआ. इस मुकाबले में मुख्तार अहमद ने एक लाजवाब कैच लपका. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. उन्होंने यह कैच एक नहीं बल्कि दो बार में लपका था.
मुख्तार अहमद ने लपका शानदार कैच
बीते 22 जून को वाशिंगटन फ्रीडम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. पहले खेलने आई टेक्सास सुपर किंग्स के डोनोवन फेरेरा थोड़े से दुर्भाग्यशाली रहे. दाएं हाथ के बैटर ने 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर मिशेल ओवन को लॉन्ग ऑफ की तरफ एक हवाई शॉट लगाया. गेंद में जितनी ताकत थी, ऐसा लगा यह छक्के के लिए चली जाएगी. हालांकि बीच में मुख्तार अहमद आ गए.
सीमा रेखा पर खड़े इस खिलाड़ी ने पहले हवा में छलांग लगाकर गेंद को लपका. फिर असंतुलित हुए, तो बॉल को बाउंड्री के अंदर फेंक खुद सीमा रेखा के बाहर गए. जिसके बाद दुबारा बाउंड्री की भीतक आकर उन्होंने इस कैच को पूरा किया. करीबी मामला होने के चलते ऑन फील्ड अंपायर ने इसे थर्ड अंपायर को सौंपा. जहां फेरेरा को आउट करार दिया गया. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने शोर मचाकर उनके इस प्रयास की सराहनी की.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: तीन-तीन जीवनदान मिलने पर भी शतक नहीं बना पाया इंग्लैंड का बल्लेबाज, 99 पर गंवाया अपना विकेट
कुछ ऐसा रहा मैच का लेखा जोखा
मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वाशिंगटन फ्रीडम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके लिए कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 31 गेंदों का सामना करके 69 रन ठोके.
जिसमें 8 चौके व 4 छक्के शामिल रहे. वाशिंगटन के लिए मिशेल ओवन ने 3 ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए. जवाब में ग्लेन मैक्सवेल की टीम ने 19.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
After further review, we determined this catch to be very, very 𝖈𝖑𝖚𝖙𝖈𝖍. 🥵 #CognizantClutchCatchpic.twitter.com/X0Z32e3liB
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 23, 2025
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 275 पर ही सिमट जाती इंग्लैंड, भारत की इन 3 गलतियों के चलते, मेजबान टीम ने बनाए 465 रन