गेंदबाजी के बाद अब वरुण चक्रवर्ती का बल्लेबाजी में धमाल, चौका-छक्का लगाकर टीम को आखिरी गेंद पर दिलाई जीत

वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का कमाल तो पूरी दुनिया देख चुकी है. मगर इस खिलाड़ी ने अब बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है. उन्होंने अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई.

वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी का कमाल तो पूरी दुनिया देख चुकी है. मगर इस खिलाड़ी ने अब बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है. उन्होंने अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई.

author-image
Raj Kiran
New Update
Varun Chakravarthy hit a four and a six to won the last over thriller for dindigul in the tnpl 2025

गेंदबाजी के बाद अब वरुण चक्रवर्ती का बल्लेबाजी में धमाल, चौका-छक्का लगाकर टीम को आखिरी गेंद पर दिलाई जीत Photograph: (X)

तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में बीते दिन एक रोमांचक मुकाबला आयोजित किया गया. जहां डिंडिगुल ड्रैगन्स और सलेम स्पार्टन्स एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच की बात करें तो यह रोमांच से भरपूर रहा. जहां विजेता का फैसला मैच की आखिरी गेंद पर हुआ.

Advertisment

रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली डिंडिगुल महज दो विकेट से इस मुकाबले में जीत दर्ज करने में कामयाब रही. जिसके पीछे वरुण चक्रवर्ती का योगदान सबसे अहम रहा. भारतीय स्पिनर ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच विनिंग इनिंग्स खेली. 

वरुण चक्रवर्ती की मैच जिताऊ पारी

टीम इंडिया के राइट आर्म ऑफ ब्रेक बॉलर इन दिनों तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 में अपना जलवा बिखेर रहे हैं. अब तक गेंदबाजी से सबको प्रभावित करने वाले 33 वर्षीय खिलाड़ी इस बार बल्ले से अपनी टीम के लिए हीरो बने. सलेम स्पार्टन्स के खिलाफ आखिरी दो गेंदों पर जीत के लिए डिंडिगुल ड्रैगन्स को सात रनों की दरकार थी.

एम पोईयामोजी के ओवर की पांचवी गेंद पर वरुण ने लॉन्ग ऑन और मिड विकेट के ऊपर से एक गगनचुंबी छक्का लगाया. अगली बॉल दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में सीधा शॉट लगाया. गेंद सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए चली गई. जिसके बाद ड्रैगन्स के खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई. वरुण चक्रवर्ती ने बेहद आक्रामक अंदाज में जीत को सेलिब्रेट किया. वह गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे. 

ये भी पढ़ें: ऐसा कैच देखा है कभी? बाउंड्री पर फील्डर ने किया कमाल, एक नहीं दो बार में लपका कैच, वायरल हुआ वीडियो

ऐसा रहा मुकाबले का स्कोरकार्ड

इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो डिंडिगुल ड्रैगन्स ने टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सलेम स्पार्टन्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 188 रनों का स्कोर खड़ा किया.

इसके जवाब में डिंडिगुल ड्रैगन्स ने पारी की आखिरी बॉल पर 8 विकेट के नुकसान पर मैच अपनी झोली में डाल लिया. आर अश्विन ने इस मैच के दौरान बल्लेबाजी में 14 गेंदों पर 36 रन जड़े. वहीं गेंदबाजी में 22 रन देकर 3 विकेट लेने में कामयाब रहे. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 275 पर ही सिमट जाती इंग्लैंड, भारत की इन 3 गलतियों के चलते, मेजबान टीम ने बनाए 465 रन

tamil nadu premier league Varun Chakravarthy Dindigul Dragons Varun Chakravarthy TNPL Varun Chakravarthy Six TNPL 2025
      
Advertisment