/newsnation/media/media_files/2025/12/11/quinton-de-kock-2025-12-11-20-45-25.jpg)
Quinton de Kock
IND vs SA 2nd T20: साउथ अफ्रीका के स्टार ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) भारत के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले जा दूसरे टी20 मैच में अपने शतक से चूक गए हैं. क्विंटन डी कॉक 90 रन पर आउट हुए. उन्हें जितेश शर्मा ने विकेट के पीछे से एमएस धोनी जैसी फुर्ती दिखाते हुए स्टंप आउट किया.
क्विंटन डी कॉक 90 रन बनाकर हुए आउट
साउथ अफ्रीका के लिए इस मैच में क्विंटन डी कॉक और रीजा हेंड्रिक्स ओपनिंग करने उतरे. क्विंटन डी कॉक पहले ही गेंद से अटैक करना शुरू कर दिए. उन्होंने साउथ अफ्रीका को तेज शुरुआत दिलाई. हालांकि उनके ओपनिंग पार्टनर रीजा हेंड्रिक्स कुछ खास नहीं कर पाए और 10 गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन दूसरे छोर से क्विंटन डी कॉक ने अपनी तूफानी पारी जारी रखी. उन्होंने जब भी मौका मिला लंबे-लंबे छक्के लगाए, लेकिन शतक से चूक गए.
जितेश शर्मा ने क्विंटन डी कॉक को किया स्टंप आउट
16वें ओवर की पहली ही गेंद पर क्विंटन डी कॉक ने आगे बढ़कर बड़े शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद पीछे विकेटकीपर जितेश शर्मा के पास गई. हालांकि जितेश के हाथों से गेंद छटकने ही वाली थी, लेकिन उन्होंने कई प्रयास में गेंद को पकड़ा और तेजी से क्विंटन डी कॉक को स्टंप आउट किया. क्विंटन डी कॉक ने 46 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 7 छक्के लगाए.
WELL PLAYED, QUINTON DE KOCK. 🔥
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 11, 2025
- 90 (46) against India in the 2nd T20i, missed out on a very well deserving hundred. pic.twitter.com/e62W5yLfWU
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026: 100-100 रुपये में मिल रही है टी-20 वर्ल्ड कप की टिकट, ऐसे कर सकते हैं घर बैठे बुक
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11: रीजा हेंड्रिक्स, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, डेविड मिलर, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, मार्को जानसन, लुथो सिपाम्ला, लुंगी एनगिडी, ओटनील बार्टमैन.
यह भी पढ़ें: IPL 2026: CSK ऑक्शन में इन 3 प्लेयर्स को कर सकती है टारगेट, 2 विदेशी धुरंधर शामिल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us