/newsnation/media/media_files/2025/06/08/Cn9jUFB96ZWJ18PqB9PC.jpg)
Rinku Singh-Priya Saroj: रिंकू सिंह ने जैसे ही पहनाई अंगूठी, प्रिया सरोज हुईं भावुक, कैमरे से बचकर छुपाए अपने आंसू Photograph: (X)
Rinku Singh-Priya Saroj: लखनऊ में रविवार 8 जून को रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई संपन्न हुई. पिछले काफी समय से फैंस इसका इंतजार कर रहे थे. क्रिकेट और राजनीति से जुड़े दो लोग एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
रिंकू और प्रिया के सगाई समारोह में बॉलीवुड, पॉलिटिक्स व क्रिकेट से जुड़े कई सारे दिग्गज मौजूद रहे. सपा सांसद प्रिया को जैसे ही रिंकू ने अंगूठी पहनाई, वह इमोशनल हो गईं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
प्रिया सरोज का इमोशनल मोमेंट
सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की कई सारी तस्वीरें व वीडियोज वायरल हुईं. एक वीडियो में दोनों एक दूसरे को अंगूठी पहनाते हुए नजर आए. इस दौरान रिंकू ने जैसे ही प्रिया को अंगूठी पहनाई, सपा सांसद की आंखों से आंसू छलक उठे.
वह बड़ी मुश्किल से अपनी भावनाओं पर काबू रख पाईं. हालांकि प्रिया सरोज कैमरे की नजर से खुद को बचाकर अपने आंसू छुपाने में कामयाब हो गए. रिंकू यह देख उन्हें ढांढस बंधाते हुए दिखाई दिए. फैंस को यह वीडियो बेहद पसंद आ रहा है. इस वीडियो के नीचे कई प्रशंसकों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी व्यक्त की.
ये भी पढ़ें: किसी जन्नत से कम नहीं है एमएस धोनी का फार्म हाउस, दुनिया की सारी सुख-सुविधाएं हैं मौजूद
ग्रैंड स्टाइल में हुई सगाई
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई काफी ग्रैंड स्टाइल में हुई. इस दौरान रिंकू सफेद रंग की शेरवानी में काफी जच रहे थे. वहीं प्रिया भी पीच कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
इन दोनों के सगाई समारोह में सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनकी वाइफ डिंपल यादव, बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और बॉलीवुड की वरिष्ठ अभिनेत्री जया बच्चन की मौजूदगी दर्ज की गई.
यहां देख सकते हैं वीडियो
You can see live pictures of engagement of MP Priya Saroj and #cricketer Rinku Singh here Many congratulations to Rinku Singh and Priya Saroj on starting a new life. #RinkuSingh#PriyaSaroj#rinkusingh#Lucknowhttps://t.co/48lwOk7T3Jpic.twitter.com/KV8l72xbFI
— Indian Observer (@ag_Journalist) June 8, 2025
ये भी पढ़ें: जो 18 साल में नहीं हुआ, क्या वो अब कर पाएंगे शुभमन गिल? इंग्लैंड की सरजमीं पर इतिहास रचने का मौका