/newsnation/media/media_files/2025/06/22/prasidh-krishna-wicket-of-harry-brook-who-was-batting-at-99-during-ind-vs-eng-leeds-test-2025-06-22-19-17-48.jpg)
prasidh krishna took wicket of harry brook who was batting at 99 during ind vs eng leeds test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लीड्स टेस्ट मैच में भरपूर रोमांच है. इंग्लैंड की टीम भारत के गेंदबाजों पर प्रहार तो कर रही है, लेकिन भारतीय गेंदबाज भी कम नहीं हैं और वह थोड़ी-थोड़ी देर में विकेट लेकर इंग्लिश टीम को पीछे धकेल रहे हैं. इस मैच के दौरान इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज हैरी ब्रूक शतक बनाने से एक रन दूर थे, तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें आउट कर पवेलियन भेज दिया.
99 पर आउट हुआ इंग्लिश बल्लेबाज
लीड्स टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने एक बार फिर टीम इंडिया की वापसी कराई. स्टार पेसर ने इस बार हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया, जो 99 के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे. ब्रूक ने 112 गेंदों का सामना करन 99 रनों की तेज पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के भी लगाए.
विकेट की बात करें, तो प्रसिद्ध ने शॉर्ट बॉल फेंकी थी, जो बल्ले का किनारा लेकर लॉन्ग ऑन पर चली गई, जहां खड़े शार्दुल ठाकुर ने कोई गलती नहीं की और कैच लेकर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. खुद को आउट होता देख ब्रूक काफी निराश होकर पवेलियन लौटे, लेकिन डगआउट में उनका स्वागत तालियों से हुआ, जिसका आभार उन्होंने बल्ला उठाकर जताया.
Much-needed breakthrough for #TeamIndia! 🔥#PrasidhKrishna grabs his third wicket of the Test, dismissing #HarryBrook on 99! 💥
— Star Sports (@StarSportsIndia) June 22, 2025
Will #TeamIndia's bowlers finish off the English tail in a flash? 👀#ENGvIND 1st Test Day 3 LIVE NOW Streaming on JioHotstar 👉… pic.twitter.com/OMbTDbD90j
ऐसा करने वाले हुए 16वें इंग्लिश बल्लेबाज
England batters Dismissed for 99 (Tests)
— Akhil Gupta 🏏 (@Guptastats92) June 22, 2025
H Sutcliffe
E Paynter
N Yardley
T Goddard
M Smith
E Dexter
D Amiss
G Boycott
G Gooch
M Moxon
M Atherton
M Atherton
Trescothick
Pietersen
Bairstow#HarryBrook#ENGvIND#LeedsTest
हैरी ब्रूक के लिए वाकई ये काफी निराशाजन रहा. वह अपने टेस्ट करियर में पहली बार यूं 99 के स्कोर पर आउट हुए हैं. वह इंग्लैंड के 16वें खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने अपना विकेट टेस्ट क्रिकेट में 99 के स्कोर पर गंवाया है. हैरी ब्रूक को हमेशा ही शॉर्ट बॉल के सामने संघर्ष करते देखा गया है. घरेलू टेस्ट में उन्होंने 146 शॉर्ट गेंदों का सामना किया है, जिसमें उन्होंने 24 के औसत से 120 रन बनाए और 120 रन बनाए हैं.
Wicket No. 3⃣ for Prasidh Krishna! 👍
— BCCI (@BCCI) June 22, 2025
England 7 down as Harry Brook gets out.
Updates ▶️ https://t.co/CuzAEnAMIW#TeamIndia | #ENGvIND | @prasidh43pic.twitter.com/fQsRUgxwTg
ये भी पढ़ें: ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा! बाउंड्री पर रवींद्र जडेजा और साई सुदर्शन ने मिलकर लिया ऐसा कैच, VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें: BCCI नहीं ये बोर्ड देता है अपने क्रिकेटर्स को 25 करोड़ की सालाना सैलरी, नाम शायद ही जानते हों आप