IND vs WI: वेस्टइंडीज सीरीज से पहले Team India को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी के सिर में लगी चोट

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी. इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए हैं.

IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी. इससे पहले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Prasidh Krishna

Prasidh Krishna Photograph: (Social Media)

IND vs WI: भारतीय टीम को 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए बीसीसीआई किसी भी वक्त टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान कर सकती है, लेकिन इससे पहले टीम इंडिया को झटका लगा है. दरअसल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कष्णा चोटिल हो गए हैं. उनके सिर में चोट लगी है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही दूसरे अनऑफिसियल मैच से बाहर हो गए. इसके बाद मैदान पर नहीं लौटे.

Advertisment

प्रसिद्ध कृष्णा की सिर में लगी है चोट

वेस्टइंडीज सीरीज से पहले भारत ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 2 अनऑफिसिलस टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में कई सीनियर खिलाड़ी खेल रहे हैं. दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया की हालत बेहद की खराब रही, जिसकी वजह से तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा.

रिटायर्ड हर्ट हो गए थे प्रसिद्ध कृष्णा

इस दौरान हेनरी थॉर्नटन की गेंद प्रसिद्ध कृष्णा के हेलमेट पर जाकर लगी, जिसके बाद फिजियो ने चेक किया और इसके बाद भी वो बल्लेबाजी करते रहे, लेकिन कुछ देर बाद जब उन्हें कुछ दिक्कत महसूस हुई तो वे रिटायर्ड हर्ट होकर वापस चले गए. उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट के रूप में यश ठाकुर को बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. 

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए मिल सकता है स्क्वाड में जगह

प्रसिद्ध कृष्णा की चोट कितनी गंभीर है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल होने के वो भी प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं. हालांकि सीरीज के लिए स्क्वाड का ऐलान करने से पहले टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ये जानना चाहेंगे कि उनकी चोट कितनी गंभीर है.

अगर प्रसिद्ध कृष्णा की चोट ज्यादा गंभीर नहीं हुई, तो उन्हें स्क्वाड में मौका मिल सकता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वाड में तेज गेंदबाज के रूप में जसप्रीत बुमराह मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के अलावा प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह मिल सकती है.

यह भी पढ़ें:  'अब आएंगे तो देख लेंगे', पाकिस्तान की अकड़ दो बार हारकर भी नहीं हुई कम, अफरीदी ने भारत के खिलाफ दिया बयान

यह भी पढ़ें:  अभिषेक शर्मा ने खतरे में डाली विराट कोहली की बादशाहत, जल्द तोड़ने वाले हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

Team India sports news in hindi cricket news in hindi Prasidh Krishna Ind Vs Wi
Advertisment