/newsnation/media/media_files/2025/09/24/abhishek-sharma-virat-kohli-2025-09-24-14-09-38.png)
अभिषेक ने खतरे में डाली विराट की बादशाहत Photograph: (Source - Google/Internet)
Asia Cup 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के नाम हर दिन एक नया रिकॉर्ड जुड़ता जा रहा है. सिर्फ 1 साल के इंटरनेशनल करियर में उन्होंने विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज को टक्कर दे दी है. आज यानि 24 सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से ताजा टी20 रैंकिंग जारी की गई है. इसमें अभिषेक पहले से नंबर-1 तो थे ही, वहीं अब उनके रेटिंग पॉइंट्स ने विराट कोहली के सर्वाधिक रेटिंग पॉइंट को टक्कर दे दी है.
अभिषेक शर्मा का भौकाल
विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले साल टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं. फिर भी वह भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. विराट के रिकॉर्ड्स को छूना इतना आसान नहीं है लेकिन अभिषेक शर्मा ने ऐसा कर दिखाया है. आईसीसी की ओर से जारी की गई टी20 रैंकिंग के में बाएं हाथ के बल्लेबाज के रेटिंग पॉइंट्स में इजाफा हुआ है. अब अभिषेक 907 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर-1 पोजीशन पर है.
विराट के करीब पहुंचे अभिषेक
इसके साथ ही अभिषेक शर्मा अब टी20 रैंकिंग के लिहाज से तीसरे सबसे ज्यादा रेटिंग पॉइंट्स हासिल करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे आगे विराट कोहली हैं जिनका बेस्ट 909 पॉइंट्स है. तो वहीं इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव है. उनके नाम सर्वाधिक 912 रेटिंग पॉइंट्स रहे हैं. अगर अभिषेक एशिया कप 2025 में 1 या 2 अच्छी पारी खेल लेते हैं तो वह विराट और सूर्या से आगे निकल सकते हैं.
एशिया कप में मचाया है धमाल
25 साल के अभिषेक शर्मा ने एशिया कप 2025 में धमाल मचाया हुआ है. अबतक खेले गए हर मैच में उन्होंने भारत को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई है, खास तौर से पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई उनकी 74 रन की पारी इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है. टूर्नामेंट में अभिषेक ने 4 मैचों में 208 के लाजवाब स्ट्राइक-रेट के साथ 173 रन बनाए हैं. आज शाम को वह बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़ें - अबरार अहमद को वानिंदु हसरंगा से पंगा लेना पड़ा भारी, बीच मैदान हो गई गजब बेइज्जती, VIDEO वायरल
यह भी पढ़ें - Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने फिर से मचा दिया धमाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज 68 गेंदों पर ठोके इतने रन
यह भी पढ़ें - एशिया कप 2025 फाइनल में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान? जानिए कैसे बन रहा है रोचक समीकरण