खेल में इस चीज को अच्छा शगुन मानते हैं PM मोदी, स्वतंत्रता दिवस के भाषण में बोलीं ये बातें

PM Modi Independence Day Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की स्पीच के दौरान खेल की बात की. आइए बताते हैं उन्होंने इसपर क्या-क्या कहा.

PM Modi Independence Day Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की स्पीच के दौरान खेल की बात की. आइए बताते हैं उन्होंने इसपर क्या-क्या कहा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
pm modi sports policy

pm modi sports policy Photograph: (social media)

PM Modi Independence Day Speech: स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया और देशवासियों को आजादी दिवस की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कई अहम मुद्दों पर बात की, जिसमें खेल नीति भी शामिल रही. पीएम ने खुशी जाहिर करते हुए बच्चों और पेरेंट्स के खेल के प्रति उत्साह को सराहा. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने खेल को लेकर क्या-क्या कहा.

'खेल विकास का महत्चपूर्ण पहलू है'

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस स्पीच के दौरान कई अहम मुद्दों पर बात की. इस दौरान उन्होंने भारत में पिछले कुछ सालों में खेल में हुए बदलाव का जिक्र किया. इस दौरान पीएम ने खुशी जाहिर की, कि अब अगर बच्चे खेल में रुचि लेते हैं, तो माता-पिता खुश होते हैं, जबकि पहले ऐसा नहीं था.

पीएम मोदी ने कहा, 'खेल विकास का महत्चपूर्ण पहलू है. मुझे खुशी है कि जहां एक समय बच्चों को खेलने पर माता पिता से डांट पड़ती थी लेकिन आज हम उस स्थिति में पहुंच गए हैं जहां यह बदल गया है. अगर अब बच्चे खेलों में रूचि लेते हैं तो माता पिता को खुशी होती है. मैं इसे अच्छा शगुन मानता हूं.'

भारत के भविष्य के लिए है अच्छा

ये बात सच है कि एक वक्त था जब हर माता-पिता चाहते थे कि उनका बच्चा पढ़-लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर बने. मगर, अब वक्त बदला और आज पेरेंट्स खुद ही अपने बच्चों को अकेडमी में दाखिला कराते हैं, ताकि वह खेल में भी आगे रहें. ये देखकर पीएम मोदी को काफी खुशी होती है कि भारतीय परिवारों में खेलों की जगह बन रही है.

उन्होंने कहा, 'मुझे यह देखकर गर्व होता है कि भारतीय परिवारों में खेलों की जगह बन रही है. भारत के भविष्य के लिए यह अच्छा है. खेलों को बढावा देने के लिये हमने कई दशक बाद राष्ट्रीय खेल नीति लाई है. इससे स्कूल से लेकर ओलंपिक स्तर तक खेलों का विकास सुनिश्चित होगा. हम ऐसा इकोसिस्टम तैयार करेंगे जो चाहे कोचिंग हो, फिटनेस या बुनियादी ढांचा. हम ऐसा इकोसिस्टम बनायेंगे कि देश के दूर दराज के कोनों तक खेलों का विकास हो.'

ये भी पढ़ें: वीरेंद्र सहवाग ने शायराना अंदाज में दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, लिखा ऐसा गजब का पोस्ट

ये भी पढ़ें: 15 अगस्त पर सिर्फ एक भारतीय ने लगाया है शतक, क्या उस बल्लेबाज का नाम जानते हैं आप?

PM modi Narendra Modi sports news in hindi cricket news in hindi pmo
Advertisment