/newsnation/media/media_files/2025/08/15/virender-sehwag-share-special-post-on-independence-day-15-august-2025-08-15-12-27-41.jpg)
virender sehwag share special post on independence day 15 august Photograph: (social media)
Virender Sehwag Post On Independence Day: 15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. हर तरफ आजादी का उत्सव मनाया जा रहा है. तमाम क्रिकेटर्स सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने देशवासियों के लिए खास मैसेज लिखा है.
वीरेंद्र सहवाग ने शेयर किया खास पोस्ट
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने 15 अगस्त को आजादी की 79वीं वर्षगांठ पर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट किया है. वीरू ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कुछ ऐसी लाइनें लिखी हैं, जिन्हें फैंस काफी अधिक पसंद कर रहे हैं. सहवाग ने लिखा- "कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है."
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) August 15, 2025
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !#स्वतंत्रता_दिवसpic.twitter.com/05GpGvYolM
सचिन ने भी शेयर किया पोस्ट
मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने देशवासियों को आजादी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपनी फोटो के साथ मैसेज लिखा है. सचिन ने लिखा- स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! जय हिंद!
Happy Independence Day!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) August 15, 2025
Jai Hind! 🇮🇳 pic.twitter.com/W8K8iMPD8d
रोहित शर्मा का पोस्ट
🇮🇳🫡 pic.twitter.com/edOMxh92HA
— Rohit Sharma (@ImRo45) August 15, 2025
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में हिटमैन ने टी-20 वर्ल्ड कप 2025 की एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनके हाथ में तिरंगा है, जिसे वो ग्राउंड में गाड़ने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: 15 अगस्त पर सिर्फ एक भारतीय ने लगाया है शतक, क्या उस बल्लेबाज का नाम जानते हैं आप?
ये भी पढ़ें: इरफान पठान ने स्वतंत्रता दिवस पर किया स्पेशल पोस्ट, आते ही सोशल मीडिया पर हो गया वायरल