15 अगस्त पर सिर्फ एक भारतीय ने लगाया है शतक, क्या उस बल्लेबाज का नाम जानते हैं आप?

15 अगस्त के खास मौके पर भारत ने आज तक कुल 6 मैच खेले हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उस भारतीय बल्लेबाज के बारे में बताएंगे, जिसने इस खास दिन शतक लगाया है.

15 अगस्त के खास मौके पर भारत ने आज तक कुल 6 मैच खेले हैं, लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उस भारतीय बल्लेबाज के बारे में बताएंगे, जिसने इस खास दिन शतक लगाया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli is only indian batsman score century in 15 august independence day

virat kohli is only indian batsman score century in 15 august independence day Photograph: (social media)

हर भारतीय के लिए 15 अगस्त का दिन खास होता है. यह वह दिन है जब देश ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से आजाद हुआ था, जिसे स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. छुट्टी के इस खास दिन पर वैसे तो टीम इंडिया ने सिर्फ 6 ही मुकाबले खेले गए हैं और एक भारतीय बल्लेबाज है, जिसने शतक लगाया है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उस भारतीय बल्लेबाज के बारे में बताते हैं, जिसके बल्ले से इस खास दिन पर शतक आया है. 

कौन है 15 अगस्त को शतक लगाने वाला एकमात्र भारतीय बल्लेबाज?

Advertisment

15 अगस्त के दिन शतक लगाने वाला भारतीय बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली हैं. जी हां, कोहली वैसे तो अपने अब तक के करियर में 82 शतक लगा चुके हैं, लेकिन स्वतंत्रता दिवस पर आया ये शतक खास है. चूंकि, कोहली से पहले और कोहली के बाद भी इस दिन पर कोई भारतीय शतक नहीं लगा सका.

वह स्वतंत्रता दिवस पर देश के लिए शतक बनाने वाले एकमात्र भारतीय क्रिकेटर बने हुए हैं। यह उपलब्धि पोर्ट ऑफ स्पेन में सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में हासिलहुई. ये मैच 14 अगस्तकोशुरूहुआथा, लेकिनबारिशकेकारण 15 अगस्त (भारतीय समयानुसार) की सुबह तक चला.

खेली थी 114 रनों की नाबाद पारी

हम जिस मैच की बात कर रहे हैं, वो मैच 2019 में खेला गया था, जो 14 अगस्त को शुरू हुआ था, लेकिन बारिश के चलते मैच 15 अगस्त की सुबह तक चला. जहां, विराट कोहली ने भारत को जीत दिलाने के लिए एक कमाल की शतकीय पारी खेली थी. कोहली ने कैरेबियाई गेंदबाजों पर आक्रमण करते हुए 99 गेंदों पर 114 रनों की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके लगाए और उनका स्ट्राइक रेट 115.15 का रहा.

त्रिनिदाद और टोबैगो में देरी से शुरू होने का मतलब था कि जब दूसरी पारी शुरू हुई, तब भारत में आधी रात हो चुकी थी। टीम की अगुवाई कर रहे कोहली ने इस मौके का फायदा उठाकर कप्तानी पारी खेली। उन्होंने केवल 99 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 115.15 की औसत से नाबाद 114 रन बनाए। उनकी पारी न केवल अपनी टाइमिंग के लिए, बल्कि मैच जिताने वाले प्रभाव के लिए भी उल्लेखनीय रही

ऐसा रहा था मैच का हाल

क्वींस पार्क ओवल में टॉस जीतकर वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. जहां, उनकी टीम ने 35 ओवर में (DLS मैथड) 240 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसमें क्रिस गेल की 72 रनों की पारी अहम रही थी. फिर भारत की बारी आई...241 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 4 विकेट गंवाकर 32.3 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे मैच को 6 विकेट से जीत लिया. मैच जीतने के साथ ही भारत ने वनडे सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया.

Virat Kohli sports news in hindi cricket news in hindi independence-day विराट कोहली
Advertisment