"वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ..." पीएम मोदी और अमित शाह ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने पर दी प्रतिक्रिया

Commonwealth Games 2030: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने पर अत्यंत खुशी जाहिर की है. पीएम ने कहा कि भारत दुनिया के खिलाड़ियों का स्वागत 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना के साथ करने के लिए तैयार हैं.

Commonwealth Games 2030: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने पर अत्यंत खुशी जाहिर की है. पीएम ने कहा कि भारत दुनिया के खिलाड़ियों का स्वागत 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना के साथ करने के लिए तैयार हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
"वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ..." पीएम मोदी और अमित शाह ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने पर दी प्रतिक्रिया

"वसुधैव कुटुम्बकम की भावना के साथ..." पीएम मोदी और अमित शाह ने भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने पर दी प्रतिक्रिया

PM Modi on Commonwealth Games 2030: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन अहमदाबाद में होने वाला है, बीते बुधवार यानि 26 नवंबर को कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स बोर्ड की बैठक में भारत को आधिकारिक तौर से मेजबानी सौंप दी गई है. 20 साल बाद भारत के हिस्से में इस प्रतियोगिता की मेजबानी आई है, इससे पहले साल 2010 में दिल्ली ने कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया था. अहमदाबाद में खिलाड़ियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की तैयारी शुरू की जा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

Advertisment

पीएम मोदी ने भी दी प्रतिक्रिया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने पर अत्यंत खुशी जाहिर की है. पीएम ने कहा कि भारत दुनिया के खिलाड़ियों का स्वागत 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना के साथ करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा,

2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी का अधिकार भारत को मिलने पर अत्यंत खुशी है. भारत के लोगों और हमारे खेल स्पोर्टिंग इकोसिस्टम को हार्दिक बधाई. यह हमारी सामूहिक प्रतिबद्धता और खेल भावना की शक्ति है, जिसने भारत को वैश्विक खेल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित किया है. 'वसुधैव कुटुम्बकम' की भावना के साथ, हम इन ऐतिहासिक खेलों को अद्भुत उत्साह के साथ मनाने के लिए उत्सुक हैं. हम दुनिया का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं."

यह भी पढ़ें - WPL 2026 Auction Live Streaming: कब और कैसे देख सकते हैं WPL Auction? आज 277 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

अमित शाह ने देश्वसियों को दी बधाई 

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी देशवासियों को बधाई दी, साथ ही उन्होंने भारत में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन की सराहना करते हुए ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, 

 "भारत के अहमदाबाद में 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करने की प्रतिष्ठित बोली जीतने पर प्रत्येक देशवासी को बधाई. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को एक ग्लोबल स्पोर्ट्स हॉटस्पॉट बनाने के विजन का सबूत है. एक दशक से ज्यादा की मेहनत के बाद, पीएम मोदी ने वर्ल्ड-क्लास स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर बनाया है और असरदार गवर्नेंस और आसान टीमवर्क के जरिए हमारे देश की क्षमता को बढ़ाया है."

माना पटेल ने जाहिर की खुशी 

भारत को कॉमनवेल्थ की मेजबानी मिलने के बाद खिलाड़ियों के बीच खुशी की लहर है. साल 2019 में एशियन गेम्स में 2 गोल्ड मेडल जीतने वाली माना पटेल ने कहा कि वह बेहद गर्व महसूस कर रहीं हैं. उन्होंने कहा 

"मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है क्योंकि जिस शहर में मैं पली-बढ़ी हूं और जहां से मेरी तैराकी की यात्रा शुरू हुई, वह शहर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है यह सभी के लिए सीखने का अनुभव होगा."

यह भी पढ़ें - Team India Next Test Match: टेस्ट क्रिकेट से टीम इंडिया को मिली 8 महीनों की छुट्टी, साल 2026 में इतने मैच खेलेगा भारत

Commonwealth Games
Advertisment