Phil Salt: फिल सॉल्ट ने किया वो कारनामा, पूरे क्रिकेट जगत में जमकर हो रही है तारीफ

Phil Salt: इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर फिल सॉल्ट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में धमाल मचा दिया. राइट हैंड बैटर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया.

Phil Salt: इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर फिल सॉल्ट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में धमाल मचा दिया. राइट हैंड बैटर ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शतक ठोक दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Phil Salt receives huge praise from the entire cricket world for his brilliant innings

Phil Salt: फिल सॉल्ट ने किया वो कारनामा, पूरे क्रिकेट जगत में जमकर हो रही है तारीफ Photograph: (X)

Phil Salt: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया दूसरा टी20 धमाकेदार रहा. मैनचेस्टर में खेले गए मुकाबले में मेजबान टीम विजयी रही. उन्होंने साउथ अफ्रीकी टीम के सामने 305 रनों का भारी भरकम लक्ष्य रखा था. जिसमें फिल सॉल्ट का योगदान सबसे अहम रहा. जिन्होंने 141 रनों की पारी खेलकर धमाल मचा दिया. इस पारी की बदौलत इंग्लिश टीम ने रिकॉर्ड स्कोर बनाने की उपलब्धि हासिल की. 

फिल सॉल्ट ने खेली तूफानी पारी

Advertisment

फिल सॉल्ट की इस समय विश्व क्रिकेट में काफी प्रशंसा हो रही है. 29 वर्षीय खिलाड़ी ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में महज 39 गेंदों पर शतक ठोक दिया. इंग्लैंड की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में ये सबसे तेज सेंचुरी है. हालांकि सॉल्ट यहीं नहीं रुके. उन्होंने 141 रनों की मैराथन पारी खेली. उनकी ये पारी 60 गेंदों पर आई. अपनी पारी में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 15 चौके व 8 छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 235 का रहा.

ये भी पढ़ें: England: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड, टी20 में जड़ा 300 रनों का स्कोर, पहली टीम बनी

प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता

शानदार पारी के दौरान फिल सॉल्ट ने लियाम लिविंगस्टोन के इंग्लैंड के लिए फास्टेस्ट हंड्रेड का रिकॉर्ड भी तोड़ा. लिविंगस्टोन ने ये कारनामा 42 गेंदों पर किया था. वहीं फिल ने 3 गेंदें पहले सैंकड़ा जड़ दिया. लाजवाब बल्लेबाजी के लिए फिल सॉल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. उनकी पारी की बदौलत इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. 

इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को हराया

मैच के स्कोरकार्ड पर नजरें डालें तो टॉस हारकर पहले खेलते हुए इंग्लैंड ने 20 ओवर में 304 रन बनाए. फिल सॉल्ट के अलावा विकेटकीपर बैटर जोश बटलर ने भी 93 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका 158 रनों तक ही पहुंच पाई. एडेना मारक्रम की 41 रनों की पारी बेकार चली गई. जीत की बदौलत इंग्लैंड ने तीन टी20 मैचों की सीरीज में अच्छी वापसी की. फिलहाल श्रृंखला 1-1 की बराबरी पर है.

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: इस पाकिस्तानी बल्लेबाज ने बढ़ाई भारत की चिंता, पहले ही मैच में छक्के-चौकों की बारिश कर बनाए इतने रन

ENG vs SA T20 Series ENG vs SA T20 ENG VS SA England Cricket Team England Phil Salt Phil Salt Century
Advertisment