पीसीबी ने ग्रांट ब्रैडबर्न और सकलैन मुश्ताक को हाई परफॉरमेंस भूमिकायें दीं

पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षण कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और महान स्पिनर सकलेन मुश्ताक को गुरूवार को क्रमश: पीसीबी के हाई परफोरमेंस कोचिंग प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास प्रमुख नियुक्त किया गया.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
saqlain mushtaq

सकलैन मुश्ताक (फाइल फोटो)( Photo Credit : न्यूज नेशन)

पाकिस्तान के क्षेत्ररक्षण कोच ग्रांट ब्रैडबर्न और महान स्पिनर सकलेन मुश्ताक को गुरूवार को क्रमश: पीसीबी के हाई परफोरमेंस कोचिंग प्रमुख और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विकास प्रमुख नियुक्त किया गया. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने यहां अपनी मुख्य ट्रेनिंग सुविधा को पुनर्गठित करने के तहत ये नियुक्तियां कीं.

Advertisment

ये भी पढ़ें- IPL के 5वें सीजन में लगा था शतकों का 'सिक्सर', दिल्ली डेयरडेविल्स के दो बल्लेबाजों ने जमाया था सैकड़ा

इन दो पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों के अलावा आसेर मलिक को हाई परफोरमेंस परिचालन मैनेजर नियुक्त किया गया. मुश्ताक ने कहा, ‘‘पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है, मैं खुश हूं कि मुझे युवा क्रिकेटरों के साथ काम करने का मौका दिया गया है. मुझे पूरा भरोसा है कि मैं अपनी जानकारी और अनुभव युवा खिलाड़ियों को बांटने में सफल रहूंगा.’’

ये भी पढ़ें- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

पीसीबी जल्द ही राष्ट्रीय टीम के लिये ब्रैडबर्न की जगह किसी को नियुक्त करने की घोषणा करेगा.

Source : Bhasha

Cricket News PCB Pakistan Cricket Board Saqlain mushtaq Grant Bradburn
      
Advertisment