logo-image

IPL के 5वें सीजन में लगा था शतकों का 'सिक्सर', दिल्ली डेयरडेविल्स के दो बल्लेबाजों ने जमाया था सैकड़ा

रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 60 गेंदों पर 181.66 की स्ट्राइक रेट से नॉटआउट 109 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 छक्के और 12 चौके भी शामिल थे.

Updated on: 28 May 2020, 03:11 PM

नई दिल्ली:

सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस से त्रस्त है. जिसे देखते हुए दुनियाभर में बाकी खेलों की तरह ही क्रिकेट पर भी पाबंदी लगी हुई है. कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को देखते हुए दुनिया की एक बड़ी आबादी अपने-अपने घरों में ही कैद है. ऐसे में क्रिकेट के दीवानों के लिए हम हमेशा की तरह इस बार भी क्रिकेट से जुड़े अनसुने रिकॉर्ड्स की जानकारी लेकर आए हैं. इससे पहले हमने आपको आईपीएल से जुड़े तमाम रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मैच

इसी कड़ी में आज हम आपको IPL के कुछ रिकॉर्ड्स और फैक्ट्स बताने जा रहे हैं. हम आपको IPL के 5वें सीजन में लगाए गए शतकों के बारे में बताने जा रहे हैं. आईपीएल के 5वें सीजन में कुल 6 शतक लगे. आईपीएल के इस सीजन में भारत के तीन बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा और मुरली विजय ने शतक जड़े. आईपीएल 2012 में रहाणे और रोहित ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा तो वहीं मुरली विजय ने इस सीजन में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जमाया. इनके अलावा 3 विदेशी बल्लेबाजों ने भी शतक जड़े. आइए अब डीटेल्स में जानते हैं कि साल 2012 में खेले गए आईपीएल के 5वें सीजन में किन-किन बल्लेबाजों ने शतक जड़े.

1. अजिंक्य रहाणे
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने साल 2012 में खेले गए आईपीएल के 5वें सीजन में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बने. रहाणे ने 15 अप्रैल को खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 60 गेंदों पर 171.66 की स्ट्राइक रेट से 103 रनों की नॉटआउट पारी खेली. रहाणे ने अपनी पारी में 5 छक्के और 12 चौके भी जड़े थे. रहाणे की इस शतकीय पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 195 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम ने सरेंडर कर दिया. राजस्थान रॉयल्स द्वारा दिए गए 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बैंगलोर की पूरी टीम 19.5 ओवर में 136 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और 59 रनों से मैच हार गई.

2. केविन पीटरसन
आईपीएल के 5वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के तूफानी बल्लेबाज केविन पीटरसन सीजन में शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. साल 2012 में खेले गए आईपीएल सीजन 5 में दिल्ली डेयरडेविल्स के केविन पीटरसन ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ 64 गेंदों पर 160.93 की स्ट्राइक रेट से 103 रनों की नॉटआउट पारी खेली. पीटरसन की इस शतकीय पारी में 9 छक्के और 6 चौके भी शामिल थे. पीटरसन के इस शतक की बदौलत की दिल्ली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की थी. मैच में डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाए थे. जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने 19.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था. हालांकि, दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही थी और 15 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज नमन ओझा और वीरेंद्र सहवाग के विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पीटरसन ने न सिर्फ एक छोर संभाले रखा बल्कि शतक जड़ते हुए टीम को 5 विकेट से शानदार जीत भी दिलाई.

3. डेविड वॉर्नर
आईपीएल के 5वें सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के दो बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे. केविन पीटरसन के बाद टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने भी शतक जड़ दिया था. वॉर्नर साल 2012 में खेले गए आईपीएल सीजन 5 में शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे. वॉर्नर ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ खेलते हुए 54 गेंदों पर 201.85 की स्ट्राइक रेट से नॉटआउट 109 रन बनाए थे. वॉर्नर ने अपनी इस पारी में 7 तूफानी छक्के और 10 चौके भी लगाए थे. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने महज 16.4 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए ओपनिंग करने आए डेविड वॉर्नर शुरू से लेकर अंत तक क्रीज पर जमे रहे और दिल्ली डेयरडेविल्स को तेजी से लक्ष्य की ओर लेकर बढ़ते रहे. हालांकि, इस दौरान नमन ओझा ने भी उनका जबरदस्त साथ दिया. मैच में ओझा ने भी 64 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी. इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को 9 विकेट से बड़ी जीत मिली थी.

4. रोहित शर्मा
साल 2012 में खेले गए आईपीएल के 5वें सीजन में मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पहला शतक जड़ा था. 12 मई को खेले गए उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 60 गेंदों पर 181.66 की स्ट्राइक रेट से नॉटआउट 109 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 5 छक्के और 12 चौके भी शामिल थे. मैच में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे और अंत तक नॉटआउट रहे थे. रोहित शर्मा के शतक के दम पर मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे. मुंबई के इस स्कोर में हर्षल गिब्स के भी 66 रनों का योगदान था. मुंबई इंडियंस के 182 रनों के जवाब में कोलकाता नाइट राइडर्स 20 ओवर में 4 विकेट खोकर सिर्फ 155 रन ही बना सकी और 27 रनों के अंतर से मैच हार गई.

5. क्रिस गेल
साल 2012 में खेले गए आईपीएल के 5वें सीजन में क्रिस गेल शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बने. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आतिशबाज बैट्समैन गेल ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 62 गेंदों पर 206.45 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 128 रनों की नाबाद पारी खेली. गेल ने अपनी इस पारी में 13 छक्के और 7 चौके लगाए थे. मैच में गेल के नाबाद 128 रनों के अलावा विराट कोहली ने भी नाबाद 73 रनों की नाबाद पारी खेली थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गेल और विराट की पारियों की बदौलत ही 20 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 215 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया था. जिसके जवाब में दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी अच्छा मुकाबला किया लेकिन लक्ष्य हासिल करने में सफल नहीं हो सकी. बैंगलोर के 215 रनों के मुकाबले दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी और 21 रनों से मैच हार गई.

6. मुरली विजय
आईपीएल के 5वें सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज मुरली विजय 6ठे और आखिरी बल्लेबाज थे. साल 2012 में खेले गए आईपीएल सीजन 5 में मुरली विजय ने 25 मई को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शतक जड़ा था. आईपीएल में मुरली विजय का ये दूसरा शतक था. चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज मुरली ने दिल्ली के खिलाफ 58 गेंदों पर 194.82 की स्ट्राइक रेट से 113 रनों की पारी खेली थी. मुरली विजय की इस शतकीय पारी में 4 छक्के और 15 चौके शामिल थे. उनकी इस शतकीय पारी की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए थे. चेन्नई सुपरकिंग्स के पहाड़ जैसे स्कोर के आगे दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने घुटने टेक दिए और 16.5 ओवर में ही 136 रन बनाकर ढेर हो गई. इस मैच में चेन्नई को 86 रनों के बड़े अंतर से शानदार जीत मिली थी.