PCB ने मोहम्मद रिजवान से छीनी कैप्टेंसी, 25 साल का खिलाड़ी बना पाकिस्तान का नया कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर कप्तानी में बदलाव देखने को मिल रहा है. पीसीबी ने अब मोहम्मद रिजवान से वनडे कप्तानी छीन ली है और 25 साल के युवा खिलाड़ी को सौंपी है.

पाकिस्तान क्रिकेट में फिर कप्तानी में बदलाव देखने को मिल रहा है. पीसीबी ने अब मोहम्मद रिजवान से वनडे कप्तानी छीन ली है और 25 साल के युवा खिलाड़ी को सौंपी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
PCB appoints shaheen shah afridi as new odi captain of pakistan team

PCB appoints shaheen shah afridi as new odi captain of pakistan team Photograph: (social media)

Pakistan Team Change Captain: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर तख्तापलट देखने को मिल रहा है. पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही थीं कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी जाने वाली है. आखिरकार पीसीबी ने इसकी घोषणा भी कर दी है. पीसीबी ने रिजवान को हटाकर 25 साल के खिलाड़ी को अपनी वनडे टीम की कमान सौंपी है.

Advertisment

मोहम्मद रिजवान से छिनी कप्तानी

पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को ODI टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यह घोषणा रावलपिंडी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद की और सभी को जानकारी दी कि अब वनडे टीम की कमान कौन संभालेगा.

33 साल के रिजवान और 25 साल के अफरीदी दोनों इस समय रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट मैच का हिस्सा हैं. आपको बता दें, PCB ने रिजवान को हटाने की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई और न ही अपने बयान में उनका नाम शामिल किया. बोर्ड ने बताया कि यह फैसला इस्लामाबाद में सिलेक्शन कमेटी और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन की बैठक के बाद लिया गया.

शाहीन शाह अफरीदी बने नए वनडे कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन शाह अफरीदी को वनडे कप्तान बनाया है. उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के लिए ODI में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 2023 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक किसी भी फुल मेंबर टीम के तेज गेंदबाजों में शाहीन अफरीदी के 45 विकेट सबसे अधिक हैं.

मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए 20 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें सिर्फ 9 में वह अपनी टीम को जीत दिला पाए और 11 मैचों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम का विनिंग प्रतिशत 45 रहा.

ये भी पढ़ें: अब सिर्फ 60 रुपये में स्टेडियम से देख पाएंगे टीम इंडिया का मैच, जानें कब और कैसे मिलेगा ये ऑफर

ये भी पढ़ें: ये हैं तीनों फॉर्मेट के कप्तानी डेब्यू पर हारने वाले कप्तान, शुभमन गिल भी अनचाही लिस्ट में शामिल

Shaheen Shah Afridi Pakistan Cricket Board PCB Mohammed Rizwan cricket news in hindi sports news in hindi
Advertisment