/newsnation/media/media_files/2025/10/21/pcb-appoints-shaheen-shah-afridi-as-new-odi-captain-of-pakistan-team-2025-10-21-08-20-50.jpg)
PCB appoints shaheen shah afridi as new odi captain of pakistan team Photograph: (social media)
Pakistan Team Change Captain: पाकिस्तान क्रिकेट में फिर तख्तापलट देखने को मिल रहा है. पिछले काफी वक्त से खबरें आ रही थीं कि मोहम्मद रिजवान की कप्तानी जाने वाली है. आखिरकार पीसीबी ने इसकी घोषणा भी कर दी है. पीसीबी ने रिजवान को हटाकर 25 साल के खिलाड़ी को अपनी वनडे टीम की कमान सौंपी है.
मोहम्मद रिजवान से छिनी कप्तानी
पाकिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को ODI टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यह घोषणा रावलपिंडी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के पहले दिन के बाद की और सभी को जानकारी दी कि अब वनडे टीम की कमान कौन संभालेगा.
33 साल के रिजवान और 25 साल के अफरीदी दोनों इस समय रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट मैच का हिस्सा हैं. आपको बता दें, PCB ने रिजवान को हटाने की कोई आधिकारिक वजह नहीं बताई और न ही अपने बयान में उनका नाम शामिल किया. बोर्ड ने बताया कि यह फैसला इस्लामाबाद में सिलेक्शन कमेटी और व्हाइट-बॉल हेड कोच माइक हेसन की बैठक के बाद लिया गया.
A change at the top as Pakistan announce a new ODI captain 🙌https://t.co/rmYofcQhM3
— ICC (@ICC) October 21, 2025
शाहीन शाह अफरीदी बने नए वनडे कप्तान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शाहीन शाह अफरीदी को वनडे कप्तान बनाया है. उन्होंने पिछले साल पाकिस्तान के लिए ODI में सबसे ज्यादा विकेट लिए थे. उन्होंने साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई थी. 2023 वर्ल्ड कप के बाद से अब तक किसी भी फुल मेंबर टीम के तेज गेंदबाजों में शाहीन अफरीदी के 45 विकेट सबसे अधिक हैं.
मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए 20 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें सिर्फ 9 में वह अपनी टीम को जीत दिला पाए और 11 मैचों में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान टीम का विनिंग प्रतिशत 45 रहा.
ये भी पढ़ें: अब सिर्फ 60 रुपये में स्टेडियम से देख पाएंगे टीम इंडिया का मैच, जानें कब और कैसे मिलेगा ये ऑफर
ये भी पढ़ें: ये हैं तीनों फॉर्मेट के कप्तानी डेब्यू पर हारने वाले कप्तान, शुभमन गिल भी अनचाही लिस्ट में शामिल