इंग्लैंड में चल रही द हंड्रेड लीग में बीते 7 अगस्त को एक धमाकेदार मुकाबले के तहत वेल्श फायर और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टक्कर हुई. इस मैच में सुपरचार्जर्स विजयी रही थी. जिन्होंने वेल्श को 11 गेंदें रहते 8 विकेटों से हरा दिया. मैच के दौरान वेल्श टीम के खिलाड़ी पॉल वॉल्टर ने काफी चर्चाएं बटोरीं. उन्होंने बल्लेबाजी के दौरान एक विशाल छक्का लगाया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
पॉल वॉल्टर ने लगाया गगनचुंबी छक्का
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ द हंड्रेड के मुकाबले में पॉल वॉल्टर के बल्ले का जौहर देखने को मिला. लेफ्ट हैंड बैटर ने 15वें ओवर की चौथी गेंद पर डैन लॉरेंस को एक शानदार सिक्स जड़ा. राइट आर्म स्पिनर ने वॉल्टर को विकेटों की तरफ गेंद डाली. जिसपर वेल्श फायर के बल्लेबाज ने अपना अगला घुटना टेककर मिड विकेट के ऊपर से बेहतरीन शॉट खेला.
गेंद सीधी स्टैंड्स के बाहर चली गई. जहां कुछ बच्चे ढूंढने लगे. पॉल वॉल्टर के छक्के की वजह से बॉल खो गई. बता दें कि यह सिक्स 95 मीटर लंबा था. जोकि काफी बड़ा है. इसके लिए बल्लेबाज के मसल्स में पावर होने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: Hasan Nawaz: कौन हैं 22 वर्षीय हसन नवाज, जिन्होंने पाकिस्तान को दिलाई जीत, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तूफानी पारी
150 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
पॉल वॉल्टर ने इस मैच में 15 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 10 गेंदों का सामना किया. उनकी पारी में एक छक्का शामिल रहा. जो उन्होंने डैन लॉरेंस की गेंद पर लगाया था. इस पारी के दौरान बाएं हाथ के बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 150 का रहा. जो टी20 के लिहाज से काफी बेहतर है.
मुकाबले का ऐसा रहा लेखा जोखा
इस मैच में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने टॉस जीतने के बाद वेल्श फायर को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण भेजा. पहले खेलकर वेल्श टीम 20 ओवर में 143 रन बनाने में कामयाब रही. टारगेट का पीछा करते हुए सुपरचार्जर्स 11 गेंदें रहते जीत दर्ज करने में सफल रही. जिसमें जैक क्राउली ने 67 रनों का योगदान दिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
ये भी पढ़ें: ऐसा Run Out शायद ही देखा होगा, जमीन पर गिर गया था बॉलर, फिर भी एक हाथ से विकेटों पर मारी गेंद, वायरल हुआ वीडियो