/newsnation/media/media_files/2025/08/31/pathum-nissanka-2025-08-31-18-40-05.jpg)
ZIM vs SL: पथुम निसांका एक बार फिर बने श्रीलंका के संकटमोचक, पहले वनडे के बाद अब दूसरे में भी लगाया अर्धशतक Photograph: (X)
ZIM vs SL: श्रीलंका और जिम्बाब्वे दूसरे वनडे में एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी है. हरारे में इसका आयोजन किया गया है. जहां श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ने टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग चुनी. पहले खेलकर जिम्बाब्वे की टीम ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया.
जवाब में मेहमान श्रीलंका ने दो विकेट जल्दी-जल्दी गंवा दिए. हालांकि इसके बाद पथुम निसांका अपनी टीम के लिए संकटमोचक साबित हुए. जिन्होंने इस श्रृंखला में लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी.
पथुम निसांका ने जड़ा एक और अर्धशतक
पथुम निसांका का शानदार फॉर्म बरकरार है. जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने एक बार फिर श्रीलंका की पारी को संभाला. उनकी टीम के पहले दो विकेट केवल 68 रनों के स्कोर पर गिर गए. हालांकि सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका एक छोर पर जमे रहे. उन्होंने इस दौरान लगातार दूसरा अर्धशतक भी पूरा किया. फिलहाल 27 वर्षीय खिलाड़ी 65 गेंदों पर 61 रन बनाकर टिके हुए हैं.
पहले वनडे में भी श्रीलंकाई बैटर ने लाजवाब बल्लेबाजी की थी. जहां दाएं हाथ के बैटर ने 76 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. फिलहाल दूसरे एकदिवसीय में वह नाबाद हैं. ऐसा लग रहा है कि पथुम निसांका बड़ी पारी तक पहुंचने में कामयाब रहेंगे.
ये भी पढ़ें: बैटर ने लगाया छक्का, बॉलर ने अगली ही बॉल पर लिया बदला, खतरनाक यॉर्कर पर किया क्लीन बोल्ड, यहां देखें वीडियो
श्रीलंका की बल्लेबाजी का ऐसा है हाल
इससे पहले जिम्बाब्वे ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए. टीम के लिए बेन करन ने सबसे ज्यादा 79 रन ठोके. वहीं सिकंदर रजा के बल्ले से भी 59 रनों की पारी निकली. श्रीलंका की गेंदबाजी पर नजर डालें तो दुष्मंथा चमीरा के खाते में 3 विकेट आए. वहीं असिथा फर्नांडो ने भी दो विकेट चटकाए. पहले वनडे में हैट्रिक लेने वाले दिलशान मधुशंका एक विकेट लेने में सफल रहे.
लक्ष्य का पीछा करने आई श्रीलंका ने 48 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. ओपनर नुवानिदु फर्नांडो 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वहीं कुसल मेंडिस 5 रनों का ही योगदान दे सके. श्रीलंका का स्कोर एक समय दो विकेट पर 68 रन हो गया. हालांकि इसके बाद पथुम निसांका और सदीरा समरविक्रमा ने टीम को संभाला. समाचार लिखे जाने तक मेहमान टीम ने 21.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे.
ये भी पढ़ें: Babar Azam: बाबर आजम के साथ एक फैन ने मैदान पर आकर की ऐसी हरकत, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो