/newsnation/media/media_files/2025/06/19/pathum-nissanka-made-century-against-sri-lanka-during-sl-vs-ban-1st-test-match-in-wtc-4rth-cycle-2025-06-19-14-04-50.jpg)
pathum nissanka made century against sri lanka during sl vs ban 1st test match in wtc 4rth cycle Photograph: (Social Media)
Pathum Nissanka Century During SL vs BAN: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चौथे संस्करण का पहला मुकाबला श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गाले में खेला जा रहा है. जिसमें लंकाई टीम के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका में शतकीय पारी खेली है. उनके इस शतक से लंकाई टीम मजबूत स्थिति में आ गई है.
पुथुम निसंका ने लगाया शतक
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम के सलामी बल्लेबाज पुथुम निसंका ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है. ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक रहा. श्रीलंकाई टीम को पहला झटका लहिरु उबारा के रूप में लगा, जब वह 29(34) रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
फिर मगर, फिर दूसरे विकेट के लिए पुथुम निसंका और दिनेश चंडीमल के बीच शानदार साझेदारी हो रही है. एक छोर पर पुथुम 117 के स्कोर पर नाबाद हैं, तो दूसरी ओर दिनेश 54 रन बनाकर नाबाद हैं. आपको बता दें, इस तरह लंकाई टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 200 रनों का स्कोर पार कर लिया है.
निसंका के टेस्ट करियर की बात करें, तो उन्होंने अब तक 17 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 40.5 के औसत से 1053 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक और 3 शतक देखने को मिले हैं.
Pathum Nissanka's third Test century helps Sri Lanka reduce the deficit against Bangladesh in Galle 👏#SLvBAN 📝: https://t.co/FVvOYQ8l3qpic.twitter.com/SineXKge7k
— ICC (@ICC) June 19, 2025
बांग्लादेश के 2 बल्लेबाजों ने ठोके शतक
बांग्लादेश की पारी की बात करें, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने पहली पारी में 495 रन बनाए. इसमें टीम के कप्तान सांतो और मुश्तफिजुर रहीम के बल्ले से आए शतकों की अहम भूमिका रही. शांतो ने 279 गेंदों पर 18 रनों की अहम पारी खेली, जिसमें 15 चौके और 1 छक्का लगाया. जबकि रहीम ने 350 गेंदों का सामना किया और 163 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके देखने को मिले.
ये भी पढ़ें: करुण नायर की इंजरी कितनी सीरियस है? क्या खेल पाएंगे पहला मैच, रिपोर्ट्स में सामने आई सच्चाई
ये भी पढ़ें: क्रिकेट खेलने के लिए भारत छोड़ा, अमेरिका में जाकर रच दिया इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने