क्रिकेट खेलने के लिए भारत छोड़ा, अमेरिका में जाकर रच दिया इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर मोनांक पटेल इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट 2025 में खेल रहे हैं. उन्होंने बीते दिन टूर्नामेंट के एक मैच में इतिहास रच दिया.

भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर मोनांक पटेल इन दिनों मेजर लीग क्रिकेट 2025 में खेल रहे हैं. उन्होंने बीते दिन टूर्नामेंट के एक मैच में इतिहास रच दिया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Monank Patel Left India to play cricket went to America and created history in the mlc 2025

क्रिकेट खेलने के लिए भारत छोड़ा, अमेरिका में जाकर रच दिया इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने Photograph: (X)

बीते 18 जून को मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एमआई न्यूयॉर्क और सीटल ऑर्कस के बीच मुकाबला खेला गया. एमआई ने 7 विकेटों से सीटल को पराजित कर दिया. उनकी जीत के हीरो रहे मोनांक पटेल, जिन्होंने एक लाजवाब पारी खेली. इस दौरान वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे. 

Advertisment

मोनांक पटेल ने रचा इतिहास

भारतीय मूल के अमेरिकी क्रिकेटर मोनांक पटेल ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में इतिहास रच दिया. उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क से खेलते हुए सीटल ऑर्कस के खिलाफ अनोखा कारनामा किया. विकेटकीपर बैटर ने 50 गेंदों का सामना करके 93 रन ठोके.

जिसमें 8 चौके व 7 छक्के शामिल रहे. साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 186 का रहा. मोनांक ने इसी के साथ MLC में अमेरिका की ओर से सर्वोच्च स्कोर बनाने का कीर्तिमान बनाया. इससे पहले यह रिकॉर्ड कोरे एंडरसन (91) के नाम पर था.  

ये भी पढ़ें: BCCI: जय शाह के हटते ही मुश्किलों में फंसी बीसीसीआई, इस IPL टीम को देने पड़ेंगे 538 करोड़, कोर्ट ने दिया आदेश

अपनी टीम को दिलाई जीत

मुकाबले की बात करें तो टॉस सीटल ऑर्कस के पक्ष में गया. कप्तान हेनरिक क्लासेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए इस टीम ने 200 का स्कोर खड़ा किया. जिसमें काइल मेयर्स ने 46 गेंदों पर 88 रन ठोके.

जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने 19 ओवर में ही 7 विकेट रहते मैच को अपनी झोली में डाल लिया. मोनांक पटेल के अलावा ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने भी 35 बॉल पर 50 रन ठोके. वहीं आखिर में काइरन पोलार्ड 10 गेंदों पर 26 रन जड़ने में कामयाब रहे. 

बड़ी दिलचस्प रही है कहानी

मोनांक पटेल की भारत से अमेरिका जाने की कहानी बेहद दिलचस्प रही है. उनके शुरुआती करियर की बात करें तो इस खिलाड़ी ने अंडर-16 और अंडर-18 में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया. साल 2010 में 32 वर्षीय खिलाड़ी को ग्रीन कार्ड मिल गया.

जिसके बाद वह 2016 में परमानेंट रूप से अमेरिका में जाकर बस गए. उनका अमेरिका की क्रिकेट टीम में चयन एक वीडियो के आधार पर हुआ था. 2021 में वह यूएसए टीम के कप्तान बन गए. 2024 में मोनांक ने टी20 विश्व कप 2024 में इस टीम की अगुवाई की. 

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: छक्का इतना शानदार, गेंद 305 फीट ऊपर उड़ती हुई स्टेडियम में पहुंची, वीडियो देख फैंस खूब कर रहे हैं वाहवाही

Major league cricket news MLC Monank Patel MLC 2025 Major League Cricket 2025 Monank Patel MLC
      
Advertisment