/newsnation/media/media_files/2025/06/19/mlc-2025-2025-06-19-10-38-09.jpg)
छक्का इतना शानदार, गेंद 305 फीट ऊपर उड़ती हुई स्टेडियम में पहुंची, वीडियो देख फैंस खूब कर रहे हैं वाहवाही Photograph: (X)
मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते दिन एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिला. ओकलैंड में सीटल ऑर्कस और एमआई न्यूयॉर्क एक दूसरे के विरुद्ध खेलने उतरी. इस मैच की बात करें तो एमआई की टीम 7 विकेटों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही. यह मैच हाई स्कोरिंग रहा.
जहां दोनों टीमों ने 200 से अधिक का स्कोर खड़ा किया. सीटल के लिए काइल मेयर्स ने बेहतरीन पारी खेली. लेफ्ट हैंड बैटर ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा छक्का लगाया कि गेंद हवा में 305 फीट ऊपर गई. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
काइल मेयर्स का शानदार छक्का
ये वाकया सीटल ऑर्कस की बल्लेबाजी के समय हुआ. पारी का 13वां ओवर एमआई न्यूयॉर्क के एहसान आदिल डाल रहे थे. ओवर की दूसरी गेंद उन्होंने काइल मेयर्स को विकेटों की तरफ पटकी हुई लेंथ डाली. वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बैटर ने अपना स्टांस खोला.
उन्होंने इस बॉल को डीप मिड विकेट की ओर उछालकर मारा. शॉट में इतनी ताकत थी, कि गेंद हवा में 305 फीट ऊपर गई. इस छक्के को देख स्टेडियम में मौजूद फैंस बेहद उत्साहित हो गए. वहीं दूसरे छोड़ पर खड़े शायन जहांगीर ने काइल मेयर्स को इसके लिए बधाई दी.
बल्ले से खेली धुआंधार पारी
काइल मेयर्स ने मेजर लीग क्रिकेट 2025 में एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ मैच के दौरान धुआंधार बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 46 गेंदों का सामना करते हुए 88 रन ठोके. जिसमें तीन चौके व 10 छक्के शामिल रहे. इस दौरान मेयर्स का स्ट्राइक रेट 191.30 का रहा. उनकी पारी की बदौलत सीटल ऑर्कस एक विशाल स्कोर बनाने में कामयाब रही.
एमआई न्यूयॉर्क ने जीता मैच
इस मैच के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो सीटल ऑर्कस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बैटिंग करने आई इस टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए. काइल मेयर्स के अलावा शायन जहांगीर ने भी 43 रनों का योगदान दिया. जवाब में एमआई न्यूयॉर्क ने एक ओवर में पहले तीन विकेट खोकर मुकाबला अपने नाम कर लिया.
यहां देख सकते हैं वीडियो
𝑪𝑹𝑼𝑵𝑪𝑯𝑬𝑫 👏 Kyle Mayers sent that ball flying 305 feet. ☄️#NTTSixDistanceTracker | @NTTDATApic.twitter.com/zQt47arn5M
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 19, 2025
ये भी पढ़ें: BCCI: जय शाह के हटते ही मुश्किलों में फंसी बीसीसीआई, इस IPL टीम को देने पड़ेंगे 538 करोड़, कोर्ट ने दिया आदेश