Virat Kohli: विराट कोहली के कोच से ही ट्रेनिंग ले रहा है उनका भांजा, राजकुमार शर्मा दुनिया को देंगे एक और महान क्रिकेटर?

Virat Kohli: विराट कोहली के बाद उनका भांजा क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाला है. स्टार क्रिकेटर की बहन का बेटा उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से ट्रेनिंग ले रहा है.

Virat Kohli: विराट कोहली के बाद उनका भांजा क्रिकेट की दुनिया में राज करने वाला है. स्टार क्रिकेटर की बहन का बेटा उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा से ट्रेनिंग ले रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
Virat Kohli's nephew is training under his childhood coach rajkumar sharma

Virat Kohli: विराट कोहली के कोच से ही ट्रेनिंग ले रहा है उनका भांजा, राजकुमार शर्मा दुनिया को देंगे एक और महान क्रिकेटर? Photograph: (X)

Virat Kohli: विराट कोहली अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं. एक बार फिर ये भारतीय बल्लेबाज चर्चाओं का केंद्र बन गए हैं. हालांकि इस बार वह अपने खेल की वजह से नहीं बल्कि एक अन्य वजह के चलते लोगों के बीच चर्चाएं बटोर रहे हैं.

Advertisment

मॉडर्न डे क्रिकेट के सबसे बेहतरीन बैटर का भांजा आयुष ढिंगरा अपने मामा के नक्शेकदम पर चल पड़ा है. वह बड़े होकर क्रिकेटर बनने के सपने देख रहा है. और उसके इस सपने को पूरा करने में कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा उसका साथ निभा रहे हैं. 

विराट का भांजा बनेगा क्रिकेटर

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बाद उनका भांजा विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाएगा. इसके लिए उसने अपनी तैयारियां शुरु कर दी हैं. विराट कोहली की बहन भावना कोहली ढिंगरा का बेटा आयुष ढिंगरा क्रिकेट का प्रशिक्षण ले रहा है.

वो जिस गुरु के मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रहा है वो और कोई नहीं, विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा हैं. इन्होंने ही कोहली को क्रिकेट के गुर सिखाए थे. अब वो ये काम विराट कोहली के भांजे आयुष ढिंगरा के लिए कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर के जरिए इसका खुलासा हुआ. 

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: 'अजीब है ये फैसला', सुनील गावस्कर के बाद पटौदी ट्रॉफी नाम बदलने के फैसले पर भड़के कपिल देव

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

हाल ही में विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी लगाई. जिसके जरिए उन्होंने विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा को उनके जन्मदिन की बधाई दी. इस स्टोरी में दो फोटोज हैं. एक फोटो में राजकुमार शर्मा कोहली को वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी की ट्रॉफी दे रहे हैं.

वहीं दूसरी फोटो में वह उनकी बहन के बेटे आयुष को ट्रॉफी देते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें विराट का भांजा क्रिकेट जर्सी पहने हुए है. बता दें कि राजकुमार शर्मा वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी के संस्थापक हैं. वह बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते हैं. 

यहां देख सकते हैं पोस्ट

 

ये भी पढ़ें: BCCI: जय शाह के हटते ही मुश्किलों में फंसी बीसीसीआई, इस आईपीएल टीम को देने पड़ेंगे 538 करोड़, कोर्ट ने दिया आदेश

Virat Kohli virat kohli news Virat Kohli sister Virat Kohli rajkumar Sharma Bhawna Kohli Dhingra virat kohli sister bhawna Virat Kohli Trending Virat Kohli Nephew Virat Kohli Bhawna Kohli
      
Advertisment