/newsnation/media/media_files/2025/06/18/kapil-dev-on-pataudi-trophy-2025-06-18-21-58-36.jpg)
Kapil Dev on Pataudi Trophy renaming (Social Media)
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की 20 जून से शुरुआत हो रही है. सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स के हेडिंग्ले में खेला जाएगा. भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का 18 जून को ही ऐलान कर दिया है. वहीं इस सीरीज के आगाज से पहले पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलने का मुद्दा लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. सुनील गावस्कर के बाद अब कपिल देव ने इस फैसले पर हैरानी जताई है.
कपिल देव पटौदी ट्रॉफी के नाम बदले जाने से हैरान
दरअसल, हाल ही में इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पटौदी ट्रॉफी नाम को बदलकर तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी कर दिया है, लेकिन पटौदी ट्रॉफी नाम बदलने के फैसले की भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर के अलावा कई दिग्गजों ने आलोचना की थी. अब भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने पटौदी ट्रॉफी का नाम बदलकर एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी करने पर हैरानी जताते हुए इस फैसले को अजीब बताया है. उन्होंने कहा कि यह थोड़ा अजीब लगता है. क्या ऐसा भी होता है? लेकिन यह ठीक है, क्रिकेट में सब कुछ चलता है.
विजेता कप्तान को मिलेगा पटौदी मेडल
हालांकि इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से कहा गया है कि पटौदी नाम को भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पूरी तरह से नहीं हटाया जाएगा. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड यानी ECB द्वारा सीरीज के विजेता कप्तान को पटौदी मेडल प्रदान किया जाएगा. इस तरह भारत-इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में शाही पटौदी परिवार का नाम सम्मान के साथ हमेशा जुड़ा रहेगा.
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11:
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर.
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड:
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान और विकेटकीपर), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
यह भी पढ़ें: SL vs BAN: मुश्फिकुर रहीम ने रचा नया कीर्तिमान, एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड ध्वस्त कर बने दुनिया के पहले बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: उपकप्तान ऋषभ पंत ने कर दिया साफ, इस नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे कप्तान शुभमन गिल
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली का लीड्स में है स्पेशल रूप 'No 18', जानें क्या है इसकी स्टोरी