/newsnation/media/media_files/2025/06/19/DvOJz6pdAaIUPfO4xwix.jpg)
indian cricketer Karun Nair faces huge injury before first test against England hit on ribs by Prasidh Krishna Photograph: (Social media)
इंग्लैंड और भारत के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंग्ले में खेला जाने वाला है. इस मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम की टेंशन बढ़ गई है, क्योंकि हाल ही में इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले करुण नायर चोटिल हो गए हैं. ये जानकारी सोशल मीडिया के हवाले से सामने आई है. हालांकि, अच्छी बात ये है कि चोट लगने के कुछ ही देर बाद उन्होंने फिर से प्रैक्टिस शुरू कर दी.
करुण नायर हुए चोटिल
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज करुण नायर शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. नेट्स में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का सामना कर रहे नायर गेंद से संपर्क नहीं बना पाए और उनकी पसलियों पर चोट लग गई. इसके बाद से ही सभी के जहन में सवाल है कि क्या करुण पहले टेस्ट मैच में खेलेंगे?
रिपोर्ट्स की मानें, तो उनकी चोट ज्यादा सीरियस नहीं थी. इलाज के कुछ देर बाद ही वह पूरी तरह से फिट हो गए और उन्हें मैदान में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ हंसते हुए देखा गया.
🚨 #KarunNair got hit by @prasidh43 at the nets in Headingley.
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) June 18, 2025
Nothing serious as there laughs after a small medical attention.@RohanDC98 📸 #ENGvsINDpic.twitter.com/aVIJpnapV5
प्लेइंग-11 में मौका मिलना है तय
स्टार बल्लेबाज करुण नायर को इंग्लैंड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग-11 में मौका मिलना तय ही है. ये करुण नायर के लिए यह एक बड़ा मौका होगा क्योंकि 2017 के बाद से उनके अपने पहले टेस्ट मैच खेलने की उम्मीद है. इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में करुण नायर ने कमाल की बल्लेबाजी की थी.
यहां उन्होंने 2 मैचों की तीन पारियों में 86.33 की औसत से 259 रन बनाए हैं. जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है. ऐसे में अब ये बल्लेबाज इंग्लैंड के साथ होने वाले पहले टेस्ट मैच में अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा.
ये भी पढ़ें: क्रिकेट खेलने के लिए भारत छोड़ा, अमेरिका में जाकर रच दिया इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
ये भी पढ़ें: BCCI: जय शाह के हटते ही मुश्किलों में फंसी बीसीसीआई, इस IPL टीम को देने पड़ेंगे 538 करोड़, कोर्ट ने दिया आदेश