भारत के साथ खेली जाने वाली सीरीज से बाहर हुए पैट कमिंस, 14 साल पुरानी तकलीफ बनी वजह

Pat Cummins Ruled Out: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस अक्टूबर-नवंबर में भारत के साथ खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Pat Cummins Ruled Out: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस अक्टूबर-नवंबर में भारत के साथ खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
pat cummins ruled out due to back injury

pat cummins ruled out due to back injury Photograph: (social media)

Pat Cummins Ruled Out: ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज पैट कमिंस भारत के साथ खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारत को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जिसमें दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएंगी. मगर, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर आ रही है कि 14 साल पुरानी चोट के कारण कमिंस इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. इतना ही नहीं कमिंस न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज से भी बाहर हो गए हैं, जो इसी महीने खेली जानी है.

भारत के खिलाफ सीरीज से बाहर हुआ

Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में से एक पैट कमिंस अब भारत के साथ खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज में खेलते नहीं दिखेंगे. वह सिर्फ भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज में ही नहीं, उससे पहले न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली T20 सीरीज का भी हिस्सा नहीं होंगे, क्योंकि उन्हें स्क्वाड में शामिल नहीं किया गया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के साथ खेली जाने वाली एशेज सीरीज को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान को भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया है. कमिंस फिलहाल रिहैब करेंगे, ताकि एशेज सीरीज तक फिट हो सकें. CA की ओर से जारी किए गए बयान में बताया गया कि, वो भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर रहेंगे और सीधे एशेज की तैयारियों के लिए मैदान पर उतरेंगे.

14 साल पुरानी चोट से परेशान हैं पैट कमिंस

पैट कमिंस स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण अपकमिंग सीरीज से बाहर हुए हैं. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब कमिंस लोअर बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर से परेशान हैं. इससे पहले 2011 में शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट के दौरान ये इंजरी उन्हें पहली बार हुई. उसके बाद नवंबर 2012, अगस्त 2013 और सितंबर 2023 में भी वह इससे जूंझते दिखे हैं.

ये भी पढ़ें: PAK vs AFG: कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच? भारतीय फैंस यहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला

ये भी पढ़ें: 'उनकी पर्सनल लाइफ में दखल न दूं', विराट कोहली को लेकर जितेश शर्मा का बयान हुआ वायरल

cricket news in hindi sports news in hindi Pat Cummins
Advertisment