Pat Cummins: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में महज कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के 4 बड़े खिलाड़ी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. इन बड़े खिलाड़ियों का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम बैकफुट पर नजर आ रही है. जो खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं, उनमें कप्तान पैट कमिंस भी शामिल हैं.
पैट कमिंस और जोश हेजलवुड बाहर
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड इंजरी की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. कमिंस की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टखने में चोट आई थी और वो अब तक इंजरी से उबर नहीं पाए हैं. वहीं टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान चोटिल हुए थे और अब तक फिट नहीं हुए हैं.
मार्कस स्टोइनिस ने वनडे से ली रिटायर
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में 2 हफ्ते भी नहीं बचे. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया. स्टोइनिस का यह फैसला हैरान करने वाला इसलिए था, क्योंकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड में शामिल किया गया था. स्टोइनिस के नहीं खेलने से ऑस्ट्रेलिया की टीम कमजोर हो गई है, क्योंकि वो टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देते हैं.
मिचेल मार्श पहले ही हो चुके हैं बाहर
ऑस्ट्रेलिया के एक और स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए हैं, क्योंकि वो चोटिल हैं. मार्श की कमर में समस्या है. भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान वो चोटिल हुए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इंग्लैंड के इन 2 प्लेयर्स से RCB को रहेगी बड़ी उम्मीद, IND vs ENG वनडे सीरीज में परफॉर्मेंस बन सकती है वजह
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja: नागपुर में रवींद्र जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड