Rohit Sharma: दिनेश कार्तिक ने रोहित शर्मा को दिया गच्चा, इस दिग्गज को बताया मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ कप्तान

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मौजूदा समय का बेहतरीन कप्तान माना जाता है लेकिन पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की सोच कुछ और है. वे रोहित को सर्वश्रेष्ठ नहीं मानते.

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा को मौजूदा समय का बेहतरीन कप्तान माना जाता है लेकिन पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की सोच कुछ और है. वे रोहित को सर्वश्रेष्ठ नहीं मानते.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Rohit Sharma-Dinesh Karthik

Rohit Sharma-Dinesh Karthik (Photograph -Social Media )

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से रन तो नहीं ही निकले रहे हैं. बतौर कप्तान भी वे अपने निर्णयों से प्रभावित करने में असफल रहे हैं. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट से वे बाहर भी रहे थे. अब दिनेश कार्तिक ने भी रोहित की कप्तानी पर सवाल उठा दिया है.

रोहित नहीं है सर्वश्रेष्ठ कप्तान

Advertisment

रोहित शर्मा सिर्फ अपनी बल्लेबाजी नहीं बल्कि अपनी कप्तानी को लेकर भी आलोचना के घेरे में हैं. इसके बावजूद उन्हें बेहतर कप्तान मानने वाले और बताने वालों की संख्या करोड़ों में है लेकिन पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक की सोच इससे बेहद अलग है. दिनेश रोहित शर्मा को मौजूदा समय का बेस्ट कप्तान नहीं मानते. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ कप्तान माना है. 

हर बार रोहित पर पड़े भारी

दिनेश कार्तिक द्वारा पैट कमिंस को सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया जाना कहीं न कहीं आंकड़ों के दृष्टिकोण से सही है. कमिंस जब भी बतौर कप्तान रोहित शर्मा के सामने आए हैं विजेता बनकर उभरे हैं. वनडे विश्व कप 2023 फाइनल, WTC 2023 फाइनल और BGT 2024-25 इसका उदाहरण है. कमिंस की कप्तानी में इन हर बड़े मौकों पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मात दी है.

चैंपियंंस ट्रॉफी पर सस्पेंस

कमिंस वनडे विश्व कप, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, WTC जीत चुके हैं. ऐसे में उनका अगला लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी है. लेकिन कमिंस के बारे में खबर ये आई है कि वे टखने की चोट से परेशान हैं. अगर चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पूरी तरह कमिंस फिट नहीं होते तो वे इस मेगा इवेंट से बाहर हो सकते हैं. ये ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका होगा वहीं दूसरे देशों खासकर भारत के लिए  राहत वाली बात होगी. पैट कमिंस ऐसे खिलाड़ी हैं जो हर मुश्किल से टीम को निकालने में सक्षम हैं.

ये भी पढ़ें-   IPL 2025 में विराट कोहली करेंगे RCB की कप्तानी? हेड कोच के बयान से हुआ क्लीयर

ये भी पढ़ें- आप दोनों T20 नहीं खेलते फिर रणजी खेलें, विराट और रोहित को दिग्गज ने दी सलाह

ये भी पढ़ें- Divorce: चहल-धनश्री ही नहीं ये क्रिकेटर भी ले सकता है तलाक, एक्ट्रेस वाइफ को अनफॉलो कर डिलीट की PHOTOS

cricket news in hindi Rohit Sharma dinesh-karthik Pat Cummins Best Captain in the world right now
Advertisment