Rishabh Pant: पहले टेस्ट को लेकर पंत ने किया बड़ा ऐलान, बताया किस पोजीशन पर खेलेंगे शुभमन गिल

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में होने वाले पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने शुभमन गिल के बैटिंग पोजीशन को लेकर खुलासा किया.

author-image
Raj Kiran
New Update

इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में होने वाले पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत प्रेस कांफ्रेंस के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने शुभमन गिल के बैटिंग पोजीशन को लेकर खुलासा किया.

हाल ही में विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उनके बाद भारतीय टेस्ट टीम में नंबर-4 की पोजीशन खाली हो गई है. 20 जून से इंग्लैंड के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. ऐसे में फैंस के बीच काफी जिज्ञासा है कि चौथे नंबर पर कौन सा खिलाड़ी उतरेगा. हाल ही में ऋषभ पंत ने इस राज से पर्दा हटाया.

Advertisment

ऋषभ पंत ने किया बड़ा खुलासा

ऋषभ पंत को हाल ही में भारतीय सेलेक्टर्स ने इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट में टीम इंडिया का वाइस कैप्टन नियुक्त किया. आगामी सीरीज में वह शुभमन गिल को मैच के दौरान सलाह देते हुए नजर आ सकते हैं. गौरतलब है कि विदेशी सरजमीं पर खेलने का ऋषभ को काफी अनुभव है. हाल ही में उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बड़ा खुलासा किया. पंत ने बताया विराट कोहली की नंबर-4 पोजीशन पर अब कौन खेलेगा. 

ये भी पढ़ें: न धोनी, न गिलक्रिस्ट और न संगकारा, ऋषभ पंत के नाम दर्ज है विकेटकीपिंग का ये महारिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: ENG vs IND: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए, इंग्लैंड ने चली ये चाल, मैच से एक दिन पूर्व खुला भेद

भारतीय उपकप्तान ने दिया ये बयान

बुधवार 18 जून को ऋषभ पंत प्रेस कांफ्रेंस में आए. जहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब दिया. इस दौरान 27 वर्षीय खिलाड़ी से इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल के बैटिंग पोजीशन को लेकर सवाल किया गया. इसके जवाब में पंत ने कहा, 

"मुझे लगता है कि अभी भी इस बात पर चर्चा चल रही है कि नंबर 3 पर कौन खेलेगा. लेकिन निश्चित रूप से नंबर 4 और नंबर 5 तय है. मुझे लगता है कि शुभमन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने जा रहा है और मैं अभी नंबर 5 पर ही रहूंगा. और बाकी, हम इस बारे में चर्चा करते रहेंगे".

वाइस कैप्टन बनने पर कही ये बात

इस दौरान ऋषभ पंत से भारतीय टेस्ट टीम का वाइस कैप्टन बनने को लेकर पूछा गया. जिस पर धुरंधर का कहना था कि वह मैदान पर इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचेंगे. 

"देखिए, यह एक बड़ी जिम्मेदारी है, लेकिन साथ ही जब आप मैदान के बीच में होते हैं, तो आप यह नहीं सोचते कि, 'ओह, मैं उप-कप्तान हूं. मैं वरिष्ठ खिलाड़ी हूं.' आप मैदान के बीच में सिर्फ एक बल्लेबाज हैं. आपको अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा, और अंततः खेल अपने आप ठीक हो जाएगा".

ये भी पढ़ें: Netherlands vs Scotland: रोमांच से भरपूर मुकाबला, आखिरी गेंद पर हुआ विजेता का फैसला, नीदरलैंड ने मारी बाजी

ये भी पढ़ें: क्रिकेट खेलने के लिए भारत छोड़ा, अमेरिका में जाकर रच दिया इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Rishabh Pant Shubman Gill Rishabh pant news eng vs ind india england series Rishabh Pant Statement
Advertisment