ENG vs IND: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए, इंग्लैंड ने चली ये चाल, मैच से एक दिन पूर्व खुला भेद

ENG vs IND: टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने बड़ी चाल चली है. उन्होंने अपने मेजबान होने का पूरा फायदा उठाया है. मुकाबले से एक दिन पूर्व इसका खुलासा हो गया है.

ENG vs IND: टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने बड़ी चाल चली है. उन्होंने अपने मेजबान होने का पूरा फायदा उठाया है. मुकाबले से एक दिन पूर्व इसका खुलासा हो गया है.

author-image
Raj Kiran
New Update
England prepared a green grass pitch for the first test against Team India

ENG vs IND: भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए, इंग्लैंड ने चली ये चाल, मैच से एक दिन पूर्व खुला भेद Photograph: (X)

ENG vs IND: भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने उतरेगी. 20 जून से इसकी शुरुआत होने वाली है. पहला मुकाबला हेडिंग्ले में स्थित लीड्स में खेला जाएगा. इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है.

Advertisment

दोनों की कोशिश जीत के साथ श्रृंखला का आगाज करने की रहेगी. बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ पहले मुकाबले के लिए खास तैयारी की है. भारतीय टीम के बल्लेबाजों को इससे काफी परेशानी होने वाली है.  

पहले मैच के लिए इंग्लैंड ने चली चाल

इंग्लैंड के खिलाफ उसी की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में इंडियन टीम को कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ेगा. मेजबान टीम इसका पूरा ध्यान रख रही है. हेडिंग्ले में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लिश टीम ने हरी भरी पिच तैयार करवाई है.

सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर वायरल हुई है. जिसमें हेडिंग्ले की पिच नजर आ रही है. जिसपर घास ही घास है. इसका मतलब है तेज गेंदबाजों को यहां की सतह से काफी मदद पहुंचने वाली है. साथ ही बल्लेबाजों की शामत आने वाली है. इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को ऐसी पिच पर खेलने का अभ्यास है. दूसरी तरफ अनुभवहीन भारतीय टीम को कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. 

ये भी पढ़ें: संजीव गोयनका ने जिस खिलाड़ी को किया रिलीज, उसी ने मेजर लीग में किया धमाल, एक ही मैच में जड़े 10 छक्के

मेजबान टीम ने प्लेइंग 11 घोषित की

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन दो दिन पहले घोषित कर दी. बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो 11 में जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट व हैरी ब्रूक मौजूद हैं. कप्तान बेन स्टोक्स ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे. जेमी स्मिथ विकेटकीपर बैटर के तौर पर शामिल किए गए हैं. वहीं गेंदबाजी डिपार्टमेंट में क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जॉश टंग व शोएब बशीर का नाम है.  

पहले मैच के लिए इंग्लैंड का अंतिम-11

जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जॉश टंग, शोएब बशीर.   

यहां देख सकते हैं पोस्ट

ये भी पढ़ें: क्रिकेट खेलने के लिए भारत छोड़ा, अमेरिका में जाकर रच दिया इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Team India ind-vs-eng england team India vs England series eng vs ind india vs england series News india england series
      
Advertisment