/newsnation/media/media_files/2025/09/05/pandya-brother-helps-provide-financial-assistance-of-around-80-lakhs-to-their-childhood-coach-jitendra-singh-2025-09-05-14-44-23.jpg)
pandya brother helps provide financial assistance of around 80 Lakhs to their Childhood Coach Jitendra Singh Photograph: (SOCIAL MEDIA)
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या ने अपनी जिंदगी में वो सब हासिल किया, जिसका कोई युवा सपना देखता है. हार्दिक एशिया कप 2025 की टीम का हिस्सा हैं और क्रुणाल डोमेस्टिक और आईपीएल में एक्टिव रहते हैं. अब ऐसे में जब उनके बचपन के कोच जितेंद्र सिंह पर मुश्किल आई, तो इन दोनों भाईयों ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए.
पांड्या ब्रदर्स ने किया दिल जीतने वाला काम
🚨 PANDYA BROTHERS WINNING THE HEARTS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 5, 2025
Hardik & Krunal provided financial assistance of around 80 Lakhs to their Childhood Coach Jitendra Singh during his tough times. [TOI] pic.twitter.com/bo6qbpp6gd
हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या मैदान पर तो अपने फैंस का दिल जीतते ही हैं, लेकिन अब उन्होंने अपने बचपन के कोच की मदद करके सबका दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर चल रही रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक और क्रुणाल ने अपने बचपन के कोच जितेंद्र सिंह को उनके कठिन समय में लगभग 80 लाख रुपये की फाइनेंशियल हेल्प की है.
बचपन के कोच जितेंद्र सिंह ने बताया, ‘हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने साल 2018 में मेरी बहन की शादी में काफी मदद की. उन्होंने पैसा ही नहीं बल्कि मुझे कार खरीदने के लिए 20 लाख रुपये भी दिए. पिछले साल मेरी दूसरी बहन की शादी हुई, उसमें भी हार्दिक पंड्या और क्रुणाल पंड्या ने मुझे काफी गिफ्ट्स दिए. जब शादी फिक्स हो जाएगी तो उन्हें बताएं और वो हर मदद करेंगे.’
हार्दिक और क्रुणाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दुबई पहुंचने के बाद हार्दिक ने नया लुक लिया है और बालों में कलर कराया है. हालांकि, उन्हें अपने इस नए लुक के चलते काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है.
एशिया कप में खेलते नजर आएंगे हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या अब एशिया कप 2025 में खेलते दिखेंगे. इस टूर्नामेंट में हार्दिक के पास इतिहास रचने का मौका है. उन्होंनेटी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में 8 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने गेंदबाजी में जहां 11 विकेट हासिल किए हैं तो वहीं बल्ले से 83 रन बनाने में कामयाब हुए हैं.
ऐसे में हार्दिक अगर अपकमिंग एशिया कप में सिर्फ 17 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो टी20 एशिया कप टूर्नामेंट के इतिहास में 10 प्लस विकेट और 100 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. बताते चलें, 9 सितंबर से एशिया कप का आगाज है और 10 सितंबर को भारतीय टीम यूएई के साथ अपना पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेगी.
ये भी पढ़ें: डबल सेंचुरी से सिर्फ 3 रन दूर था बल्लेबाज, तभी मैदान पर हुआ कुछ ऐसा, 197 पर ही लौटना पड़ा पवेलियन
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा फाइनल मैच, यहां देख सकते हैं LIVE स्ट्रीमिंग