/newsnation/media/media_files/2025/09/05/pakistan-vs-afghanistan-play-tri-series-final-match-just-before-asia-cup-2025-2025-09-05-12-38-04.jpg)
pakistan vs afghanistan play tri series final match just before asia cup 2025 Photograph: (social media)
PAK vs AFG: ट्राई सीरीज रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ते हुए फाइनल मुकाबले पर आ पहुंची है. सीरीज का फाइनल मैच पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 7 सितंबर को खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच को भारतीय फैंस देखना चाहते हैं, वह भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं. आइए बताते हैं कि इस फाइनल मैच को आप कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं.
पाकिस्तान और अफगानिस्तान की होगी टक्कर
यूएई में खेली जा रही ट्राई सीरीज में दोनों फाइनलिस्ट टीमें कंफर्म हो गई हैं. पहले अफगानिस्तान की टीम ने फाइनल में जगह बनाई और फिर यूएई को हराकर पाकिस्तान ने भी फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. इन दोनों टीमों के बीच अब कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलना तय है.
कहां देख सकते हैं लाइव मुकाबले?
अगर भारत में आप पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आराम से उठा सकते हैं. भले ही टीवी पर इस ट्राई सीरीज को टेलीकास्ट ना किया जा रहा हो, लेकिन आप फैनकोड ऐप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. ये सभी मैच रात 8.30 बजे से शुरू होंगे और टॉस के लिए कप्तान 8 बजे मैदान पर आ जाएंगे.
PAK VS AFG Head to Head
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच अब तक कुल 9 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने 5 मैच जीते हैं और 4 मैच अफगानिस्तान ने जीते हैं. हेड टू हेड में पाकिस्तान का पलड़ा भारी लग रहा है, लेकिन अफगानिस्तान उन्हें टक्कर देने के लिए बिलकुल तैयार है.
ऐसी हैं दोनों टीमें
पाकिस्तान टीम: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), सलमान आगा (कप्तान), हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम, हुसैन तलत, अबरार अहमद, खुशदिल शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, सलमान मिर्जा
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सेदिकुल्लाह अटल, इब्राहिम जादरान, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, गुलबदीन नायब, मोहम्मद नबी, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, फरीद अहमद मलिक, शराफुद्दीन अशरफ, करीम जनत, मोहम्मद इशाक, एएम गजनफर, अब्दुल्ला अहमदजई
ये भी पढ़ें: ASIA CUP: आकाश चोपड़ा ने बताई वो वजह, जिसके चलते रिंकू सिंह को प्लेइंग-11 में मौका मिलना है असंभव
ये भी पढ़ें: जितेश शर्मा को क्यों माना जा रहा है फर्स्ट च्वॉइस विकेटकीपर? जबकि संजू सैमसन के पास है ज्यादा अनुभव