/newsnation/media/media_files/2025/09/05/n-jagadeesan-run-out-when-he-was-on-197-in-duleep-trophy-semifinal-match-2025-09-05-13-31-07.jpg)
n jagadeesan run out when he was on 197 in duleep trophy semifinal match Photograph: (social media)
Duleep Trophy 2025 : दलीप ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस दौरान साउथ जोन की ओर से खेल रहे एन जगदीशन जब 197 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, तब उन्हें छोटी सी गलती भारी पड़ गई और वह डबल सेंचुरी पूरी करने से चूक गए. आइए जगदीशन के विकेट के बारे में आपको विस्तारपूर्वक बताते हैं.
एन जगदीशन दोहरा शतक बनाने से चूके
दलीप ट्रॉफी में साउथ जोन की ओर से खेल विकेटकीपर-बल्लेबाज एन जगदीशन ने सेमीफाइनल मैच के पहले दिन शतक पूरा किया और नाबाद ही लौटे. खेल के दूसरे दिन वह दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे थे और 197 स्कोर तक पहुंच गए थे.
मगर, तभी नॉर्थ जोन के निशांत सिंधू ने उन्हें रन आउट कर पवेलियन भेज दिया, जिससे जगदीशन दोहरा शतक लगाने से चूक गए. इस दौरान जगदीशन ने 352 गेंदों का सामना किया, जिसमें उन्होंने 197 रन की शानदार पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके लगाए और 2 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 55.97 का रहा.
Unlucky N Jagadeesan missed double hundred in just 3 Runs. Run out on 197 Runs in Duleep trophy Semi Final Match. pic.twitter.com/OB3c8jQJLV
— VIKAS (@Vikas662005) September 5, 2025
एन जगदीशन के आंकड़े हैं शानदार
एन जगदीशन ने 52 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 47.50 के औसत से 3373 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक आए हैं. फर्स्ट क्लास में उनका हाईएस्ट स्कोर 321 रहा है. लिस्ट-ए में जगदीशन ने 64 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 46.23 के औसत से 2728 रन बनाए हैं. इस दौरान 9 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं. 66 T20s मैचों में जगदीशन ने 125.31 की स्ट्राइक रेट और 31.38 के औसत से 1475 रन बनाए हैं.
मैच की बात करें, तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ जोन की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 385 रन बना लिए हैं. ऐसे में अब ये टीम एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है, क्योंकि उनके हाथ में अभी भी 5 विकेट हैं.
ये भी पढ़ें: यूपी टी-20 लीग में रिंकू सिंह ने की कमाल की बल्लेबाजी, 26 छक्के 24 चौकों सहित बना दिए इतने रन
ये भी पढ़ें: टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के इतिहास में जोड़ा एक और सुनहरा अध्याय, 27 साल बाद हुआ है ऐसा