Shaheen vs Shami: पाकिस्तान बीते 8 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला एकदिवसीय मुकाबला खेलने उतरी थी. जहां शाहीन अफरीदी की कातिलाना गेंदबाजी की बदौलत वह मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही. जिसकी बदौलत मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली टीम तीन मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे हो गई. शाहीन इस मुकाबले में टीम इंडिया के वरिष्ठ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पछाड़कर नंबर वन बन गए.
शाहीन अफरीदी की घातक गेंदबाजी
शाहीन अफरीदी मॉडर्न डे क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में उन्होंने इसे साबित कर दिया. ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में लेफ्ट आर्म पेसर ने चार बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
उन्होंने आठ ओवर के अपने स्पेल में 51 रन देकर 4 विकेट चटकाए. इस दौरान उनकी इकोनॉमी महज 6.87 की रही. विंडीज टीम को बड़ा स्कोर बनाने से रोकने में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज की भूमिका काफी अहम रही.
ये भी पढ़ें: Hasan Nawaz: कौन हैं 22 वर्षीय हसन नवाज, जिन्होंने पाकिस्तान को दिलाई जीत, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली तूफानी पारी
भारत के मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ा
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान के स्टार पेसर शाहीन अफरीदी ने एक बड़ा कारनामा किया. उन्होंने भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ दिया. शाहीन का अब वनडे इंटरनेशनल में फुल मेंबर देशों के बीच कम से कम 100 विकेट चटकाने के मामले में बेस्ट स्ट्राइक रेट है.
पाकिस्तान गेंदबाज ने 25.4 के स्ट्राइक रेट से विकेट चटकाए हैं. वहीं शमी का स्ट्राइक रेट 25.8 है. शाहीन अफरीदी का गेंदबाजी औसत 24.01 है. वहीं भारतीय बॉलर का 24.05 है.
पाकिस्तान को दिलाई शानदार जीत
वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान पहले वनडे के स्कोरकार्ड की बात करें तो विंडीज टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई थी. पहले खेलकर मेजबान टीम ने 49 ओवर में 280 रन बनाए. इविन लुईस ने सबसे ज्यादा 60 रन जड़े. लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 1.1 ओवर रहते पांच विकेट खोकर मैच को अपनी झोली में डालने में कामयाब रही. हसन नवाज को 54 बॉल पर 63 रनों की पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
ये भी पढ़ें: ऐसा Run Out शायद ही देखा होगा, जमीन पर गिर गया था बॉलर, फिर भी एक हाथ से विकेटों पर मारी गेंद, वायरल हुआ वीडियो