/newsnation/media/media_files/2025/09/26/pakistan-2025-09-26-17-35-50.jpg)
पाकिस्तान ने केवल 2 ही बार जीता है एशिया कप, भारत के खिलाफ तीसरी बार कर पाएंगे कारनामा? Photograph: (X)
पाकिस्तान का रिकॉर्ड एशिया कप में कुछ खास नहीं रहा है. 41 साल के इतिहास में इस टीम ने केवल दो ही बार खिताब जीता है. ऐसे में भारत के खिलाफ फाइनल में उनके ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव रहेगा. दूसरी तरफ ऐसी टीम खड़ी है, जो 8 बार की एशिया कप चैंपियन है.
सलमान आगा की अगुवाई वाली टीम के पास तीसरी बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम करने का मौका रहेगा. हालांकि अब तक टूर्नामेंट में टीम इंडिया उनपर भारी पड़ी है.
पाकिस्तान ने दो बार जीता है एशिया कप
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी. पहले संस्करण में टीम इंडिया चैंपियन बनी थी. पाकिस्तान पहले सीजन से इस टूर्नामेंट का हिस्सा है. उन्होंने अबतक दो ही बार खिताब जीता है. पहली बार पाकिस्तान टीम 2000 में एशिया कप की विजेता रही थी.
बांग्लादेश में आयोजित टूर्नामेंट में इस टीम ने फाइनल में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. दूसरे खिताब के लिए उन्हें 12 साल लंबा इंतजार करना पड़ा. साल 2012 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को फाइनल में रौंदकर एशिया कप की ट्रॉफी जीती थी. बांग्लादेश ने ही इसकी मेजबानी की थी.
ये भी पढ़ें: पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने इंडिया ए की तारीफों के बांधे पुल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत की दी बधाई
तीसरी बार खिताब जीतने का रहेगा मौका
भारत के खिलाफ फाइनल में पाकिस्तान के पास तीसरी बार एशिया कप का खिताब जीतने का मौका रहेगा. हालांकि ये इतना आसान नहीं रहने वाला है. टीम इंडिया आठ बार की चैंपियन है. जिन्होंने 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010, 2016, 2018, 2023 में ट्रॉफी अपने नाम की थी. ट्रॉफी के लिहाज से पाकिस्तान भारत के आगे कहीं नहीं टिकता.
दुबई इंटरनेशनल में खेला जाएगा मुकाबला
यूएई में खेले जाने वाले टी20 एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान दो बार टकराई है. पहली बार 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज में इनका आमना-सामना हुआ था. इस मैच को टीम इंडिया ने 7 विकेटों से जीता था. दूसरी बार इनकी टक्कर सुपर-4 में हुई. जहां एक बार फिर भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेटों से रौंद डाला. देखना होगा, तीसरी बार जब ये दोनों आपस में भिड़ेंगी, तब कौन सी टीम जीत दर्ज करने में सफल रहेगी.
ये भी पढ़ें: KL Rahul: दोहरे शतक से चूके केएल राहुल, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बने इंडिया की जीत के हीरो