Babar Azam ( Photo Credit : File Photo)
कोरोना महामारी के नए वेरिएंट का असर दिखने लगा है. क्योंकि पाकिस्तान (Pakistan) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच एक दिवसीय सीरीज को रद्द कर दिया गया है. आपको बता दें कि यह सीरीज अगले साल खेली जाएगी. वेस्टइंडीज और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डों ने सीरीज रद्द कर साझा बयान जारी किया है. कोरोना महामारी की गंभीरता को देखते हुए दोनों देशों के बोर्डों ने एकदिवसीय मैचों के लिए वेस्टइंडीज की ओर से सीमित संसाधनों को ध्यान में रखते हुए यह सहमति हुई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: सुरेश रैना ने CSK से रिलीज होते ही शुरु किया ये काम, Video Viral
आपको बता दें कि गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत वेस्टइंडीज के बाकी 15 खिलाड़ियों और छह सपोर्ट स्टाफ का रैपिड एंटीजन परीक्षण किया गया था. इन सभी 21 सदस्यों का परीक्षण परिणाम निगेटिव आया है. जिसके बाद गुरुवार को टी20 इंटरनेशनल योजना के अनुसार आगे बढ़ाया गया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 Auction: इस खिलाड़ी को CSK ने नहीं किया रिटेन, अब दिए ये संकेत
Update: Pakistan-West Indies ODIs postponed, rescheduled for early June 2022. #PAKvWI
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) December 16, 2021
Details in the link below:https://t.co/uIM99o3m7H
दोनों देशों के बीच 13 दिसंबर से टी20 सीरीज शुरू हुई थी. मेजबान पाकिस्तान ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है. सीरीज का तीसरा टी20 मुकाबला जारी है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच 18 दिसंबर से तीन वनडे की सीरीज होनी थी. वनडे सीरीज के तीनों मैच कराची में ही खेले जाने थे. जो अब रद्द कर दिया गया.