Pakistan vs West Indies: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मैच में 13 रनों से हराकर एक रोमांचक जीत दर्ज की और इसी के साथ 2-1 से सीरीज पर भी कब्जा कर लिया. तीसरे मैच में पहले तो पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की और फिर रही सही कसर गेंदबाजों ने पूरी कर दी और मैच जिता दिया.
पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 12 रनों से हराया
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैरेबियाई टीम को शुरुआत ठीक मिली थी, क्योंकि सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 44 रन जोड़े, लेकिन फिर भी टीम लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकी और 13 रन से मैच हार गई.
वेस्टइंडीज के लिए सबसे बड़ी पारी ओपनर एलिक एथांजा ने 60 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया. वहीं, शेरफेन रदरफोर्ड ने 35 गेंदों पर 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाया. मगर, फिर कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और टीम 176/6 रन बोर्ड पर लगा दिए. इस तरह वेस्टइंडीज की टीम 13 रनों से मैच हार गई.
पाकिस्तान ने दिया था 190 रनों का लक्ष्य
वेस्टइंडीज के साथ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था. जहां, ओपनिंग ओपनिंग जोड़ी ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 138 रन जोड़े. हालांकि, उसके बाद कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सका और 20 ओवर में पाक ने 4 विकेट के नुकसान पर 189 रन बोर्ड पर लगाए.
इस दौरान सलामी बल्लेबाज शाहिबजादा फरहान ने 53 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के लगाए. वहीं, साइम आयुब ने 49 गेंदों पर 66 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के रहे.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: ओवल टेस्ट के आखिरी दिन क्या बारिश होगी? ओवल के मौसम पर आई बड़ी अपडेट
ये भी पढ़ें: 'सिराज एक वॉरियर हैं', मियां भाई के फैन हुए जो रूट, तारीफ में कहीं बड़ी-बड़ी बातें, जानना है जरूरी