/newsnation/media/media_files/2025/09/02/pakistan-middle-order-batter-asif-ali-has-announced-retirement-from-international-cricket-2025-09-02-12-33-24.jpg)
Pakistan middle-order batter asif ali has announced retirement from international cricket Photograph: (social media)
Asif Ali Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. 33 साल के आसिफ पाकिस्तान की लिमिटेड ओवर टीम में फिनिशर की भूमिका निभाया करते थे. एक बार तो उन्होंने दावा किया था कि वह प्रैक्टिस सेशन में 100-150 छक्के लगा लेते हैं. बता दें, आसिफ को एशिया कप 2025 के लिए चुनी गई पाकिस्तान की टीम में जगह नहीं मिली थी और अब उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी.
आसिफ अली ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास
पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज आसिफ अली ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. 33 साल की उम्र में ही उन्होंने ये फैसला ले लिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए इस बात की जानकारी फैंस के साथ साझा की.
आसिफ अली ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा- 'आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहता हूं. पाकिस्तान की जर्सी पहनना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है और क्रिकेट के मैदान पर अपने मुल्क की सेवा करना मेरे लिए सबसे गर्व का पल रहा. इस मौके पर उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों, कोचिंग स्टाफ और प्रशंसकों का भी शुक्रिया अदा किया.'
आपको बता दें, आसिफ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन उन्होंने ये बताया है कि वह डोमेस्टिक क्रिकेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे.
आसिफ अली ने दिया था विवादित बयान
आसिफ अली का करियर विवादों से घिरा रहा. वह कभी अपनी हरकतों के कारण विवाद में फंसते, तो कभी बड़बोलेपन के कारण चर्चा में आ जाते. टीम इंडिया के साथ होने वाले मुकाबले से पहले जब पाकिस्तान में आसिफ अली से पूछा गया कि आप इस हाईवोल्टेज मुकाबले की तैयारी कैसे कर रहे हैं. इसपर आसिफ ने कहा था कि, 'मैं रोजाना प्रैक्टिस में 100 से 150 छक्के लगाने की कोशिश करता हूं ताकि मैं एक मैच में कम से कम 3 से 5 छक्के लगा सकूं. जिस समय मैं बल्लेबाजी करने आता हूं, उस समय रन तेज गति से बनाने होते हैं. कभी-कभी 12 से 14 रन प्रति ओवर चाहिए होता है.'
आसिफ अली के आंकड़े
आसिफ अली के आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 21 वनडे मैच खेले, जिसमें 25.46 के औसत और 121.65 की स्ट्राइक रेट से 382 रन बनाए. वहीं, 58 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान टीम का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें उन्होंने 133.87 की स्ट्राइक रेट और 15.18 के औसत से 577 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: PAK vs AFG: कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान-अफगानिस्तान मैच? भारतीय फैंस यहां देख सकते हैं लाइव मुकाबला
ये भी पढ़ें: 'उनकी पर्सनल लाइफ में दखल न दूं', विराट कोहली को लेकर जितेश शर्मा का बयान हुआ वायरल