/newsnation/media/media_files/2025/09/04/pak-vs-uae-2025-09-04-19-32-56.jpg)
PAK vs UAE Photograph: (Social Media)
PAK vs UAE: पाकिस्तान और यूएई के बीच 7 टी20 मैचों की ट्राई सीरीज का पांचवा मैच शारजाह स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. अब यूएई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. पाकिस्तान ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. स्पिनर सूफियान मुकीम की जगह लेग स्पिनर अबरार अहमद को जगह मिली है.
सूफियान मुकीम को पाकिस्तान ने दिखाया प्लेइंग 11 का रास्ता
एशिया कप 2025 की तैयारियों को लेकर पाकिस्तान के लिए यह सीरीज बेहद की अहम है. इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की एशिया कप की प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा. पाकिस्तान के स्पिनर सूफियान मुकीम अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. यही वजह है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. उनकी जगह अबरार अहमद को प्लेइंग 11 में जगह मिली है. अबरार को भी खुद को साबित करना होगा.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
पाकिस्तान की प्लेइंग 11: साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), हसन नवाज, मुहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, सलमान मिर्जा, अबरार अहमद.
यूएई की प्लेइंग 11: मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), एथन डिसूजा, हर्षित कौशिक, श्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद जवाद, मुहम्मद रोहिद, जुनैद सिद्दीकी.
पाकिस्तान को मिली थी अफगानिस्तान के खिलाफ हार
पाकिस्तान को पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा. पाकिस्तान के दोनों ओपनर साहिबजादा फरहान और सैम अयूब का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. साहिबजादा 18 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं अयूब बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. अब UAE के खिलाफ इस मुकाबले में इन दोनों खिलाड़ियों पर सबकी नजर रहेगी. वहीं ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज ने भी अब तक निराश किया है. ऐसे में एशिया कप की प्लेइंग 11 में उन्हें अपनी जगह बनानी है तो गेंद और बल्ले से अच्छा करना होगा.
यह भी पढ़ें: Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के शोर के बीच कहीं ये टीम ना मार ले बाजी, खतरनाक फॉर्म में है टीम का खिलाड़ी
यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या ने एयरपोर्ट पर जवान को देखकर किया कुछ ऐसा, वायरल हो गया वीडियो