Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली गई. इस सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा. अब आईसीसी ने भी पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया है. दरअसल ICC ने पाकिस्तान पर जुर्नामा लगा दिया है. PAK vs SA के बीच केपटाउन में टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच खेला गया था. पाकिस्तान को इस टेस्ट के दौरान स्लो ओवर रेट की वजह से जुर्माना लगा है.
स्लो ओवर रेट की वजह से ICC ने पाकिस्तान पर लगाया जुर्नामा
ICC ने स्लो ओवर रेट की वजह से पाकिस्तान पर जुर्माना लग गया है. पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों को 25 प्रतिशत मैच फीस का हिस्सा जुर्माने के तौर पर देना होगा. पाकिस्तानी टीम ने केपटाउन टेस्ट में निर्धारित तय समय में 5 ओवर कम फेंके थे. ICC ने इस बात की जानकारी अपनी वेबसाइट के जरिए दी है. बता दें कि इस मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा.
आर्थिक जुर्माने के साथ Pakistan के कटेंगे पॉइंट्स
पाकिस्तान को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ एक और नुकसान हुआ है. दरअसल अब उनके पॉइंट्स भी कटेंगे. ICC ने बताया कि पाकिस्तान ने 5 ओवर कम फेंके थे. इस वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल से उनके 5 अंक काटे जाएंगे. आईसीसी के नियमों के मुताबिक तय समय में कम ओवर फेंकने पर जुर्माने के तौर पर प्वाइंट्स भी काटे जा सकते हैं. लिहाजा एक ओवर का एक अंक काटा गया है. इस तरह पाकिस्तान का कुल 5 पॉइंट काटे जाएंगे.
साउथ अफ्रीका ने 2-0 से पाकिस्तान को हराया
साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया था. इसके बाद दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी हार मिली. हालांकि इस मैच की दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाकर शान मसूद और बाबर आजन ने पाकिस्तान को पारी हार से बचाया लिया दरअसल दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को फॉलोऑन दिया था. जिसके बाद पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 400 रनों का आंकड़ा पार कर लिया था.
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: IPL 2025 में तो बैन होंगे ही उससे पहले भी हार्दिक पांड्या को लगेगा बड़ा झटका, BCCI बना रही ये प्लान
यह भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: रोहित-विराट नहीं, भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिता सकते हैं ये 3 खिलाड़ी