/newsnation/media/media_files/2025/11/01/pak-vs-sa-3rd-t20i-2025-11-01-20-32-23.jpg)
PAK vs SA 3rd T20I: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, साउथ अफ्रीका ने किए बड़े बदलाव Photograph: (SA/X)
PAK vs SA 3rd T20I: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका लाहौर में तीन टी20 मैचों की सीरीज के तहत तीसरा व अंतिम मुकाबला खेलने उतरी है. शनिवार 1 नवंबर को आयोजित इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने टॉस जीतने के बाद साउथ अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया. ये मैच दोनों टीमों के लिए अहम है. जो भी टीम इसे जीतेगी, सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लेगी. साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं.
तीसरे टी20 में पाकिस्तान ने जीता टॉस
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे व निर्णायक टी20 मुकाबले में टॉस पाकिस्तान के पक्ष में रहा. कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी. साउथ अफ्रीका पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. दोनों टीमों में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. पाकिस्तान टीम ने स्पिनर अबरार अहमद और तेज गेंदबाज नसीम शाह को आराम दिया है.
उनके स्थान पर अनुभवी शाहीन अफरीदी व युवा उस्मान तारीक को अंतिम-11 में जगह दी है. वहीं साउथ अफ्रीका ने टोनी डे जॉर्जे, नांद्रे बर्गर व लुंगी नगिदी को बाहर का रास्ता दिखाया है. लुहान ड्रे प्रिटोरियस, एंडिले सिमेलाने व लिजाड विलियम्स को खिलाया है. दोनों ही टीमें इस मैच में अपना पूरा जोर लगाने वाली है. गौरतलब है कि श्रृंखला दांव पर लगी है. पाकिस्तान को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: New Zealand Cricket: न्यूजीलैंड ने किया कमाल, इस मामले में भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत सभी टीमों से निकली आगे
दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है
पाकिस्तान
साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, बाबर आजम, सलमान आगा (कप्तान), उस्मान खान, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, सलमान मिर्जा व सलमान तारीक.
साउथ अफ्रीका
क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंड्रिक्स, लुहान डे प्रिटोरियस, डेवाल्ड ब्रेविस, मैथ्यू ब्रीट्जके, डॉनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंदे, कॉर्बिन बॉश, एंडिले सिमेलाने, लिजाड विलियम्स व ओटनील बार्टमैन.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Toss Update 🪙
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) November 1, 2025
🇵🇰 Pakistan have won the toss and elected to Bowl first.
🔁 Three changes for #TheProteas Men: Tony de Zorzi, Nandre Burger, and Lungi Ngidi are replaced by Lhuan-dré Pretorius, Andile Simelane, and Lizaad Williams.
Here’s how we line up for the series decider!… pic.twitter.com/9mI8Pnu6Or
ये भी पढ़ें: ICC Women's World Cup: पहले श्रेया घोषाल ने बिखेरी चमक, अब फाइनल में इस दिग्गज कलाकार का दिखेगा जलवा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us