/newsnation/media/media_files/2025/11/01/icc-womens-world-cup-2025-11-01-19-28-35.jpg)
ICC Women's World Cup: पहले श्रेया घोषाल ने बिखेरी चमक, अब फाइनल में इस दिग्गज कलाकार का दिखेगा जलवा Photograph: (ICC/X)
ICC Women's World Cup: मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल का गवाह बनेगा. रविवार 2 नवंबर को दोपहर 3 बजे से ये महामुकाबला शुरू होगा. जहां दोनों टीमें अपना पहला खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगी.
फैंस को रोमांच से भरपूर एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. साथ ही मैच से पहले भारत की जानी-मानी सिंगर व कलाकार सुनिधि चौहान शानदार परफॉर्मेंस देने वाली हैं. आईसीसी ने अधिकारिक रूप से इसकी जानकारी साझा की है.
फाइनल में परफॉर्म करेंगी सुनिधि चौहान
आईसीसी वीमेंस विश्व कप के 13वें संस्करण का आयोजन भारत और श्रीलंका में संयुक्त रूप से किया गया है. टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में भारत की दिग्गज कलाकार व सुरों की मल्लिका श्रेया घोषाल ने अपनी सुरीली आवाज से चार चांद लगा दिए थे. उन्होंने अपने कुछ प्रसिद्ध गाने गाए. फिर मैच शुरू होने से पहले भारत का राष्ट्रगान भी गाया.
फाइनल में फैंस एक और स्टार सिंगर को स्टेज पर आवाज का जादू बिखेरते हुए देख पाएंगे. दिग्गज प्लेबैक सिंगर सुनिधि चौहान वीमेंस वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले से पहले अपनी प्रस्तुति देंगी. आईसीसी ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया के जरिए ये बताया. बता दें कि सुनिधि ने छलिया-छलिया, कैसी पहेली, कमली जैसे गानों को अपनी आवाज से सजाया है.
ये भी पढ़ें: New Zealand Cricket: न्यूजीलैंड ने किया कमाल, इस मामले में भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत सभी टीमों से निकली आगे
भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर
भारत और साउथ अफ्रीका वीमेंस विश्व कप 2025 का फाइनल खेलने उतरेगी. इससे पहले टूर्नामेंट में एक बार इन दोनों की भिड़ंत हो चुकी है. जिसमें साउथ अफ्रीकी टीम विजयी रही थी. ऐसे में टीम इंडिया के ऊपर मनोवैज्ञानिक दबाव रहने वाला है.
हालांकि वूमेन इन ब्लू ने जिस तरह सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया, उसके बाद उनका मनोबल काफी ऊंचा होगा. साथ ही हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम को घरेलू परिस्थितियों का काफी फायदा मिलेगा.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
Get ready, Navi Mumbai!
— ICC (@ICC) November 1, 2025
One of India’s renowned voices @SunidhiChauhan5 will light up the #CWC25 Final at the DY Patil Stadium 🤩 pic.twitter.com/K6df9cOyFG
ये भी पढ़ें: ICC Women's World Cup: कुल 12 बार खेला जा चुका है वीमेंस वर्ल्ड कप, इन टीमों ने जीता है खिताब
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us